GMCH STORIES

फसलों का सर्वे कर किसानों को उचित मुआवजा देः मीणा

( Read 3421 Times)

15 Sep 18
Share |
Print This Page
फसलों का सर्वे कर किसानों को उचित मुआवजा देः मीणा बारां। जिला किसान कांग्रेस की ओर से खेत गांव चैपाल कार्यक्रम के तहत किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेश मीणा ने शुक्रवार को रामगढ तहसील किशनगंज क्षेत्र के ग्राम थाना, श्रीपुरा गोपालपुरा, गोरेला ठिकरिया, ढाणी, बिसलाई, अर्जुनपुरा, पीपल्दाकलां, रामगढ, दुगेर फतेहरपुरा, छत्रपुरा, करवाल, जेतपुरा रूंडी नयागांव, चंदपुरा संपूर्ण क्षेत्र में दौरा किया। इस दौरान मीणा ने किसानों के खेतों पर जाकर फसलों का सर्वे किया। यहां देखा कि किसानों की फसलें खराब हो रही है। पटवारी की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश मीणा, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव तुलसीराम बसवाल, सैनी महासभा जिलाध्यक्ष चैथमल सुमन, पूर्व पंचायत समिति जिला संयोजक घनश्याम मैघवाल आदि ने बताया कि इन क्षेत्रों में किसानों की फसलों की हालात खराब हैं। किसान रोजी रोठी के लिए भी मोहताज है, जबकि सरकार गौरव यात्रा निकाल रही हैै। किसान कर्ज में आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं। मीणा व बसवाल ने शीघ्र किसानों की खराब फसलों का सर्वे कर मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस दौरान गुरूदयाल बासफोड, भूरा सिंह, गुर्जर, कजोड गुर्जर, लेखराज गुर्जर, नंदकिशोर, रमेश मीणा गोरेला, कालूलाल शाक्यवाल आदि मौजूद थे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like