GMCH STORIES

चेतावनी के बाद भी नही जागा प्रशासन

( Read 2259 Times)

11 Aug 18
Share |
Print This Page
चेतावनी के बाद भी नही जागा प्रशासन बारां । बारां जिले से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 फोरलेन अब हादसों का सबब बन चुका है। लेकिन प्रशासन एवं भाजपा सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही देने के कारण कई व्यक्तियों की जाने जा चुकी है तथा कई अपाहिज हो चुके है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग का आठ दिन के अंदर मरम्मत कार्य प्रारंभ करवाए जाने की चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी प्रशासन व सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया, जिसके विरोध में आगामी 13 अगस्त को कांग्रेस द्वारा फतेहपुर स्थित टोल नाके का घेराव किया जाएगा। जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने बताया कि स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना के अंतर्गत जब चमचमाते नवनिर्मित फोरलेन हाईवे पर गाडिया दौडने लगी तो लोगों की खुशी का पारावार नही था। पहले बारां जिला मुख्यालय से कोटा जाना ही बहुत कष्टदायक था और समय भी दो से तीन घंटे लग जाया करता था लेकिन हाईवे बन जाने के बाद सवा-डेढ घंटे में ही कोटा पहुंचने लगे तो लोगों को टोल भी नही अखरा। लेकिन गत 2-3 वर्षांे में भारी टोल वसूली के बावजूद भी बारां-कोटा हाईवे की जो दुर्दशा है वह किसी से छुपी हुई नही है। अब यह हाईवे सुरक्षित नही रह गया है। जगह-जगह से टूटा-फूटा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण वाहनों को स्पीड नही पकडने दे रहा है। बीते पांच वर्षो में ही ऐसे दर्जनों दर्दनाक सडक हादसे घटित हो चुके है जिनमें लोगों को या तो अपनी जान से हाथ धोना पडा या फिर अपगंता का शिकार होना पडा। मेघवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के रख-रखाव की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन में बैठे लोगों की है लेकिन इन सभी की अनदेखी का खामियाजा आम जनता, आम मुसाफिर एवं आम वाहन चालक, स्वामी को भुगतना पड रहा है। सडक पर कोई पशु हादसे का शिकार हो गया तो उसको भी कई-कई दिनों तक नही उठाया जाता। मेघवाल ने कहा कि जब हाईवे से गुजरने वालों से टोेल राशि की वसूली की जा रही है जो अधिकारियों और सरकार को अपनी जिम्मेदारी का भी निर्वहन करना चाहिए, लेकिन ऐसा नही किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में कांग्रेस द्वारा गत 03 अगस्त को प्रशासन से राष्ट्रीय राजमार्ग की 08 दिन के अंदर मरम्मत करवाए जाने की मांग की गई थी लेकिन आठ दिन गुजर जाने के बावजूद भी प्रशासन सोया हुआ है जिसके कारण हाईवे पर दर्दनाक मौते हो रही है तथा कई घायल, अपंग हो रहे है। मेघवाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 की मरम्मत नही करवाए जाने के विरोध में आगामी 13 अगस्त सोमवार को दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा फतेहपुर रोड स्थित टोल का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। मेघवाल ने सभी कांग्रेसजनों, आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया है।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like