विद्युत आपूर्ति, फ्लैगशिप योजनाएं और हरियालो राजस्थान पर विशेष निर्देश
जैसलमेर। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाल की आंधियों से क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोलों की मरम्मत कार्य में तेजी लाएं और विद्युत आपूर्ति को तत्परता से पुनः सुचारु करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को टीमों के माध्यम से तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फ्लैगशिप योजनाएं बनें प्राथमिकता
कलेक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए। लक्ष्यों की पूर्ति के लिए मासिक कार्ययोजना बनाकर पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने इन योजनाओं की सघन मॉनिटरिंग पर भी जोर दिया।
बजट घोषणाओं की हो समयबद्ध क्रियान्विति
उन्होंने बजट घोषणाएं 2024-25 एवं 2025-26 की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि जहां भूमि आवंटन बाकी है, वहां तत्काल प्रक्रिया पूरी की जाए ताकि योजनाओं की समय पर क्रियान्विति सुनिश्चित हो सके।
गर्मीजनित बीमारियों से बचाव के लिए पुख्ता व्यवस्था
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्मीजनित बीमारियों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
सम्पर्क पोर्टल प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण हो
कलेक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि 30 दिनों से अधिक लंबित प्रकरणों का तुरंत निस्तारण किया जाए और निस्तारित मामलों में संतुष्टि का प्रतिशत भी बढ़ाया जाए।
हरियालो राजस्थान की अभी से तैयारी करें
उन्होंने जुलाई में आयोजित होने वाले ‘हरियालो राजस्थान’ वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए अभी से भूमि चिन्हांकन, गड्ढे खुदवाने, फेंसिंग और जल प्रबंधन की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए ताकि समय पर अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके।