GMCH STORIES

PMCH :डाॅ.वी.के.गोयल सम्मानित

( Read 2240 Times)

20 Mar 24
Share |
Print This Page
PMCH :डाॅ.वी.के.गोयल सम्मानित

उदयपुर  रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी इन डायरेक्ट पीजी इन इंडिया आर.एस.एस.डी.आई की स्टेट कॉन्फ्रेंस में पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र कुमार गोयल को ₹11000 नगद एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें विश्व हृदय दिवस पर एक दिन में 2100 से अधिक ब्लड शुगर टेस्ट कर एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए दिया गया।
यह सम्मान आर.एस.एस.डी.आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राकेश सहाय,प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ.गिरीश माथुर, नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.प्रकाष केषवानी  एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. के.के पारीख द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डॉ.वी.के गोयल ने लीवर की नई बीमारी “चयापचय संबंधी शिथिलता-संबंधित फैटी लीवर रोग“ ¼ “metabolic dysfunction-associated fatty liver disease,” or “MAFLD”½  के बारे में अपना गेस्ट लेक्चर दिया। इस कांफ्रेंस में 600 से ज्यादा चिकित्सकों ने भाग लिया। इस उपलब्धि के लिए पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी एवं पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ.एम.एम मंगल ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus , Pacific Group
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like