बाँसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा ने संसद के मानसून सत्र के दौरान सांसद कनकमल कटारा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राज मार्ग मंत्री नीतिन गड़करी से मुलाकात कर रतलाम - स्वरूपगंज वाया बाँसवाड़ा-परतापुर-सागवाडा-डूंगरपुर- खेरवाड़ा राष्ट्रीय राज मार्ग 927 ए का कार्य तेज गति से शुरू करानेअल का आग्रह किया।
उन्होंने बाँसवाड़ा ज़िले के स्वीकृत घाटोल बाई पास के कार्य को भी तेज़ी से पूरा कराने के लिए सम्बन्धित एजेंसी को निर्देश दिलाने का अनुरोध भी किया।
सांसद कटारा ने इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यों को स्वीकृत कराने और टेण्डर प्रक्रिया पूरी कराने के लिए गड़करी का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि रतलाम - स्वरूपगंज वाया बाँसवाड़ा-परतापुर-सागवाडा-डूंगरपुर- खेरवाड़ा राष्ट्रीय राज मार्ग 927 ए पूरा होने से मध्य प्रदेश राजस्थान और गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में बहुत सुविधा होगी और घाटोल बाई पास बनने से कस्बे में होने वाले ट्रेफ़िक जाम और सड़क दुर्घटनाओं से राहत मिल सकेंगी।