GMCH STORIES

व्यक्तिगत पहचान में न उलझें-कंगना

( Read 11575 Times)

16 Aug 19
Share |
Print This Page
व्यक्तिगत पहचान  में न उलझें-कंगना

मुंबई । देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर कंगना ने अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र की विविधता पर सबको गर्व करने और व्यक्तिगत पहचान में न उलझने का आग्रह किया जैसे कि ‘‘मैं औरत हूं, मैं आदमी हूं या मैं समलैंगिक हूं।’ कंगना की बहन ने ट्विटर पर कंगना के वीडियो मैसेज को साझा कि या। वीडियो की शुरुआत में कंगना ने सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और इसके बाद कंगना ने देश की जनता से स्वाभिमानी बनने और खोए हुए आत्मविास को जगाने का आग्रह किया। वीडियो में कंगना ने कहा,हम आज भी अपने व्यक्तिगत पहचानों में फंसे हुए हैं। हम महिला सशक्तिकरण या मानव अधिकार की बात करते हैं, हम कहते हैं कि यह पुरु ष है, यह महिला है या यह गे है, वह छोटे शहर से है, वह साउथ इंडिया से है, वह नॉर्थ इंडिया से है, या वह हिंदू है या मुसलमान है, इन सारी पर्सनल आइडेनटिटीज में हम फंस चुके हैं। कंगना ने आगे कहा, आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हमारी केवल एक ही पहचान होगी और वह ये कि हम भारतीय हैं। कंगना ने इस पर भी बात की कि हमें किन चीजों पर काम करने की आवश्यकता है। कंगना के मुताबिक चीजें जो देश के भविष्य को आकार प्रदान करेगी। स्वच्छता बहुत जरूरी है और सुरक्षा भी। मुझे उम्मीद है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे और आज प्लास्टिक एक बुराई बन चुकी है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like