GMCH STORIES

सिनेफलक पर उभरता सितारा : भूपेश रसिन 

( Read 2264 Times)

26 May 25
Share |
Print This Page

सिनेफलक पर उभरता सितारा : भूपेश रसिन 

 थ्री ब्रदर्स फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म 'टाइगर ऑफ राजस्थान' का ट्रेलर रिलीज किये जाने के बाद से अभिनेता भूपेश रसिन की चर्चा बॉलीवुड में इन दिनों बड़े जोर शोर से होने लगी है। राजस्थान की कला संस्कृति सभ्यता व पारंपरिक रंगत से जुड़ी फिल्म 'टाइगर ऑफ राजस्थान' में अभिनेता भूपेश रसिन मेन विलेन की भूमिका में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आयेंगे। इस फिल्म में आईकॉनिक स्टार अरविंद कुमार ने न सिर्फ मुख्य भूमिका निभाई है बल्कि इसका लेखन और निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में भूपेश रसिन के साथ टीवी और फिल्म जगत के कई चर्चित चेहरे नजर आएंगे इसमें देवोलीना भट्टाचार्य, रंजीत, उपासना सिंह, दीपशिखा नागपाल, राजू श्रेष्ठ, अरविंद सिंह, दीपेंद्र सिंह, हर्षित माथुर, हेम चंदानी, भावना शर्मा, शिवराज गुर्जर, मुमताज खान, राजवीर, समीर खान, असलम खान, गोपाल सोनी, शत्रुंजय सिंह और विशु सिंह के नाम उल्लेखनीय हैं। निर्माता हितेश कुमार, जैस्मिन कुमार, प्रवीण सगोतिया और सुनीता सगोतिया द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस फिल्म के कर्णप्रिय गीतों को स्वर दिया है छोटू सिंह रावना सोरेन भट्ट, मोहम्मद सलामत, सना अजीज, रेखा राव, सुनीता सगोतीया और रवि जैन ने और संगीत से सजाया है संगीतकार दिलीप सेन, आदित्य गौर और निषेध सोनी ने। बहुत जल्द ही यह फिल्म सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है। विदित हो कि अभिनेता भूपेश रसिन को स्टार फ्यूजन अवार्ड्स 2025 समारोह में 'सर्वश्रेष्ठ आगामी खलनायक' प्रशस्ति पत्र व अवॉर्ड  से सम्मानित किया जा चुका है। टी सीरीज की कई म्यूजिक वीडियो में काम करने के साथ साथ के सी बोकाडिया की वेब सीरीज 'सरदार-द गेम चेंजर' में भी वजीर हुसैन जैदी की एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके अभिनेता भूपेश रसिन भारतीय फिल्म जगत के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना के करीबी दोस्तों में से एक हैं। के सी बोकाडिया की सीरीज 'संस्कार' में भी भूपेश रसिन एक अहम किरदार में हैं। फिल्म 'नानक नाम जहाज है' और 'द राइज ऑफ सुदर्शन चक्र' में भी काम कर चुके भूपेश रसिन हॉलीवुड फिल्म 'वैंपायर वर्सेज रॉहाइड' में भी विलेन के किरदार में नजर आयेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like