GMCH STORIES

पृथ्वी तिवारी और ज्योति पूर्वज की फिल्म "किलर" का फर्स्ट लुक आउट आउट

( Read 1577 Times)

11 May 25
Share |
Print This Page

पृथ्वी तिवारी और ज्योति पूर्वज की फिल्म "किलर" का फर्स्ट लुक आउट आउट

उर्वेश पूर्वज प्रस्तुत एक्शन थ्रिलर फिल्म ''किलर'' का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है जिस के पोस्टर को सोशल मीडिया में दर्शक बहुत पसंद कर रहे है। फिल्म का निर्माण पूर्वज और प्रजय कामत ने थिंक सिनेमा और मर्ज एक्सआर के बैनर तले किया है। यह उनके दूसरे सहयोग का प्रतीक ह। फिल्म किलर के मोशन पोस्टर में एक शक्तिशाली महिला आकृति को बंदूक और शतरंज के मोहरों के साथ दिखाया गया है, जो यह दर्शाता है कि फिल्म में महिला नायक की भूमिका में है। इस फिल्म में अभिनेता पृथ्वी तिवारी और ज्योति पूर्वज पहलीबार एक साथ फ़िल्मी पर्दे पर अभयनय करते नज़र आएगी। यह फिल्म जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
फिल्म के अभिनेता पृथ्वी तिवारी ने बताया की एक्शन थ्रिलर फिल्म "किलर" की कहानी दर्शकों को रोमांचित करेगी और उन्हें अपनी सीट से बांधे रखेगी। इस  फिल्म में मेरे साथ ज्योति पूर्वज प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं। कई हिट धारावाहिकों और फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री ज्योति पूर्वाज अब मेरे साथ सोशल मीडिया सेलेब बन गई हैं। फिल्म  'शुक्र', 'मातारानी मौनीदी' और 'ए मास्टरपीस' जैसी अपनी विविध परियोजनाओं के लिए प्रसिद्ध निर्देशक पूर्वाज अब अपनी नवीनतम एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किलर' के साथ खूब सुर्खियां भी बटोर रही हैं।

लेखक और निर्देशक ज्योति पूर्वज ने बताया की मै टीम के साथ  एक बेहतरीन सिनेमा बनाने की कोशिश की है जो सभी लोगो को पसंद आएगा। मै इस फिल्म में निर्देशन के साथ साथ मुख्य अभिनेत्री की किरदार भी निभाई हू । इस फिल्म के मुख्य कलाकार है - पृथ्वी तिवारी ज्योति पूर्वाज,चंद्र कान्त कोल्लू, विशाल राय, अर्चना अनंत, गौतम चक्रधर कोप्पिसेट्टी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।  इस फिल्म के छायांकन जगदीश बोम्मा शेट्टी ने किया है तथा संगीत आशिर ल्यूक, सुमन जीवा रतन ने तैयार किया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like