यूएनपीसी निदेशक हिमांशु नकेला ने बताया कि उदयपुर पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह फिचर फिल्म बिजली पर आधारित हैं। बता दे फिल्म निर्देशक जिगर नागदा की यह दूसरी फिचर फिल्म हैं। जिसे उदयपुर के आसपास क्षेत्र में फिल्माया गया। फिल्म में बतौर अभिनेता कुनाल मेहता काम कर रहें हैं। वह फिल्मी दुनियां में इस फिल्म से पहला कदम रख रहे हैं।