GMCH STORIES

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में पर्यावरण दिवस मनाया

( Read 4412 Times)

05 Jun 23
Share |
Print This Page

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में पर्यावरण दिवस मनाया

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय छात्र कल्याण निदेशालय के तत्वावधान में संघटक महाविद्यालय द्वारा 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया गया।
राजस्थान कृषि महाविद्यालय में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी, स्काउट रोवर अधिकारी, एन. सी. सी. अधिकारी द्वारा विभिन्न विषयक पर्यावरण की जानकारी छात्रों को प्रदान की गुई जिसमें डॉ० - के. के यादव ने पर्यावरण सम्बन्धी सामान्य जानकारियों से छात्रों को अवगत कराया वहीं डॉ० आर०एच मीणा ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मिलने वाले फायदे बताए। डॉ. एस. के खण्डेलवाल ने बायो गैस उत्पाद द्वारा कार्बन कन्जर्वेशन पर छात्रों को जानकारी प्रदान की
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. एस.एस. शर्मा ने की और सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण को अपने दिल में संजोए रखने का सन्देश देते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० शालिनी पिलानिया द्वारा किया गया।
अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय परिसर के पुस्तकालय प्रांगण में पौधा रोपण कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. पी. के सिह, डॉ. जे. के महरचन्दानी, डा.रणवीर सिंह शेखावत, नवनीत अग्रवाल,डॉ, नवीन जैन, डॉ. मंजीत सिंह,आदि के साथ एन सी सी केडेट्स ने फल फूलों,अञ्जीर, आम, नीम, नीम्बु के साथ छायादार, पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ पी. के. सिंह ने पर्यावरण का मानव जीवन पर प्रभाव बताते हुए उसके संरक्षण की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला l 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like