GMCH STORIES

सोजतिया क्लासेज के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास

( Read 14366 Times)

22 Feb 19
Share |
Print This Page
सोजतिया क्लासेज के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास

 उदयपुर  । द इंस्टिट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटीज ऑफ इंडिया द्वारा दिसम्बर - २०१८ में आयोजित सीएस फाउण्डेशन की परीक्षा के परिणाम आज घोषित किये गये। जिसमें सोजतिया क्लासेज ने शत प्रतिशत परिणाम दिया ।

सोजतिया क्लासेज के फाउण्डर प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि सोजतिया क्लासेज में सीएस फाउण्डेशन की परीक्षा हेतु पंजीकृत समस्त विद्यार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है । संस्थान ने प्रोफेशनल परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने की अपनी परम्परा को अनवरत जारी रखते हुए सीएस फाउण्डेशन की परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है।

सोजतिया क्लासेज के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थीयों नैन्सी पालीवाल, प्रेक्षा भटनागर, नरेश पटेल, शालु डाड, सैजल जैन, प्रगति चौहान, प्रदीप माली, हितांक्षा मारू, पूजा पुरी गोस्वामी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये इस परीक्षा को विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण किया । सोजतिया क्लासेज ही एकमात्र संस्थान है जिसका परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। पूर्व मे दिसम्बर - २०१७ मे आयोजित सीएस फाउण्डेशन की परीक्षा में भी यहां की विद्यार्थी गुंजन चांवला ने ३३६ अंक प्राप्त करते हुए ऑल इण्डिया में १८ वॉ रैंक तथा सृष्टि सिंह ने ३२८ अंक प्राप्त करते हुए ऑल इण्डिया में २२ वाँ रैंक प्राप्त किया था।

निदेषक ध्रुव सोजतिया ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान, अपने परिवार तथा सोजतिया क्लासेज की फेकल्टी को दिया। साथ ही कहा कि सोजतिया क्लासेज का स्टडी मटेरियल उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like