GMCH STORIES

एलन ऑनलाइन क्रेश कोर्स 12 अप्रेल से

( Read 11972 Times)

07 Apr 20
Share |
Print This Page
एलन ऑनलाइन क्रेश कोर्स 12 अप्रेल से

कोटा.  कोरोना कोविड-19 संक्रमण के खतरे के चलते देशभर में लाॅकडाउन चल रहा है। नीट व जेईई की स्थगित परीक्षाएं मई के अंत में हो सकती हैं। ऐसे में यह समय स्टूडेंट्स के लिए खुद को तैयार करने के लिए गोल्डन टाइम साबित हो सकता है। इस समय का सदुपयोग करने और स्टूडेंट्स को घर बैठे मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की तैयारी करवाने के लिए ऑनलाइन एलन  क्लासेज के रूप में क्रेश कोर्स शुरू करने जा रहा है। एलन कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टीज से मार्गदर्शन की इच्छा रखने वाले देशभर के स्टूडेंट्स के लिए 12 अप्रेल से ये कक्षाएं आॅनलाइन मोड पर शुरू होगी। 40 दिन का यह क्रेश कोर्स अंग्रेजी माध्यम में होगा। रोजाना 4 घंटे की क्लासेज होगी, इसके साथ ही इस अवधि में 4 माइनर तथा 4 मेजर टेस्ट होंगे। क्रेश कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन online www.allen.ac.in  के माध्यम से शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा 0744-2757575 पर संपर्क कर अधिक जानकारी ली जा सकती है। 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like