GMCH STORIES

भाजपा की ओर से सोनी ने प्रस्तुत किया नामांकन, वार्ड नं 16 के उपचुनाव 7 को

( Read 3573 Times)

25 Apr 23
Share |
Print This Page

भाजपा की ओर से सोनी ने प्रस्तुत किया नामांकन, वार्ड नं 16 के उपचुनाव 7 को

निम्बाहेड़ा। नगर पालिका वार्ड नं. 16 के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गए। पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के निर्देशन तथा पूर्व विधायक एवं विधानसभा संयोजक अशोक नवलखा, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी की उपस्थिति में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में सुमित्रा सोनी की ओर से नामांकन पत्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसडीएम रमेश सीरवी पुनाडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके साथ ही भाजपा की ओर से ही सुमन सेन ने भी भाजपा की ओर से डमी प्रत्याशी के रूप में अपनी उम्मीद्वारी का नामांकन प्रस्तुत किया।
नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात उपखंड कार्यालय के बाहर भाजपा प्रत्याशी का भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया एवं भाजपा के पक्ष में नारेबाजी की। वहीं स्थानीय भाजपा कार्यालय पर पूर्व मंत्री कृपलानी ने भाजपा प्रत्याशी का उपरना ओढ़ाकर अभिनन्दन कर मुंह मीठा करवाया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्व भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस पारख, चंद्रमोहन गुप्ता, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, प्रकाश धींग, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, नगर मण्डल महामंत्री पारस जैन, उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, नरेश आमेटा, मंत्री कालू सेन, प्रवक्ता कमलेश बनवार, सोनू आकाश पारख, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि अशोक मालवीय, संजय शर्मा, शैलेश अहीर, नरेंद्र प्रजापत, चिराग मंत्री, विक्रम खालोटिया, पप्पू लड्ढा, लोकेंद्र आचार्य, रत्नेश विरवाल, अर्जुन सोनी, रवि सोनी सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी सुमित्रा सोनी पूर्व में दो बार वार्ड पार्षद रह चुकी हैं, वहीं भाजपा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद सोनी की छोटी बहन है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like