GMCH STORIES

आबकारी विभाग का विशेष अभियान प्रदेश में हजारों लीटर वॉश एवं भट्टियां नष्ट

( Read 1527 Times)

30 Oct 25
Share |
Print This Page
आबकारी विभाग का विशेष अभियान प्रदेश में हजारों लीटर वॉश एवं भट्टियां नष्ट


उदयपुर,आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए 16 अक्टूबर से 16 नवम्बर 2025 तक जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, जोधपुर, झालावाड़, पाली, जयपुर, उदयपुर सहित विभिन्न जिलों में भी अवैध मदिरा जब्त करते हुए हजारों लीटर वॉश नंष्ट कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किए।  
आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में झालावाड़ जिले के आबकारी थाना अकलेरा में आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई में 1500 लीटर वॉश नष्ट करते हुए 57 लीटर हथकड़ शराब एवं 27 देशी शराब के पव्वे जब्त किए गए। इसी क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सघन नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। श्रीगंगानगर आबकारी थाना शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में गश्त, दबिश की कार्रवाई में 3200 लीटर उत्तेजित वॉश एवं 5 भट्टियां नष्ट करते हुए 3 अभियोग दर्ज किए। आबकारी निरीक्षक अनूपगढ़ की कार्रवाई में 500 लीटर वॉश एवं एक भट्टी को नष्ट करते हुए एक अभियोग दर्ज किया गया। हनुमानगढ जिले में गंगाघाट देबुघाट क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई करते हुए 5500 लीटर वॉश एवं 9 कच्ची भट्टियां नष्ट की गई। जोधपुर जिले के आबकारी थाना सरदारपुरा क्षेत्र की नट बस्ती मसूरिया में 150 लीटर वॉश नष्ट करते हुए 2 अभियोग दर्ज किए। इसी क्रम में नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच भी की जा रही है। पाली में आबकारी निरोधक दल द्वारा नाकाबंदी, गश्त के दौरान 3 अभियोग दर्ज किए।
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में भी विशेष निरोधात्मक अभियान के नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है। समस्त अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन, आबकारी उपायुक्त, जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक एवं आबकारी निरोधक दल द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति के तहत अवैध मदिरा पर कार्यवाही की जा रही है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like