GMCH STORIES

कोटक 811 ने 3 इन 1 सुपर अकाउंट पेश किया

( Read 2603 Times)

30 Oct 25
Share |
Print This Page

कोटक 811 ने 3 इन 1 सुपर अकाउंट पेश किया
उदयपुर : भारत के प्रमुख डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्मकोटक 811 ने 3 इन 1 सुपर अकाउंट पेश किया है। यह एक सेविंग्स अकाउंटफिक्स्ड डिपॉज़िट और सुपर.मनी के साथ सुरक्षित क्रेडिट कार्ड की सुविधा एक ही जगह प्रदान करेगा।

सुपर.मनी के फाउंडरप्रकाश सिकरिया ने कहाहमारे ग्राहक कोटक 811 के ग्राहकों की तरह ही हैंडिजिटल-फर्स्ट यूज़र्सजो अपने खर्चों को आसान बनाना चाहते हैं और उन पर रिवार्ड पाना चाहते हैं। हम भरोसेमंद बैंकिंग के साथ डिजिटल फर्स्ट इनोवेशन को जोड़ रहे हैं ताकि क्रेडिट उतना ही आसान हो जाएजितना आसान भुगतान होता है। जय कोटकको-हेड - कोटक 811 ने कहाकोटक 811 उन प्रमुख भारतीय ग्राहकों को सेवाएं दे रहा हैजो अपने फाईनेंस के साथ आगे बढ़ने के व्यवहारिक तरीके तलाश रहे हैं। ये यूज़र्स डिजिटल ज्ञान रखते हैंलेकिन क्रेडिट को लेकर सतर्क रहते हैं। ये नियंत्रणस्पष्टता एवं मूल्य चाहते हैं। 3 इन 1 सुपर अकाउंट उनकी जरूरतों के बिल्कुल अनुरूप है। इसकी शुरुआत और उपयोग आसान है। यह लोगों को अपने पैसे के मामले में आत्मविश्वास पैदा करने में मदद करता है। कोटक 811 के हेडमनीष अग्रवाल ने कहा, 3 इन 1 अकाउंट के साथ ग्राहकों को बचत करनेखर्च करने और उधार लेने की सुविधा एक ही जगह मिलेगी। यह अकाउंट उन लोगों के लिए डिज़ाईन किया गया हैजो पेपरवर्क या किसी जटिलता के बिना अपने पैसे का बेहतर प्रबंधन करना चाहते हैं। यह अकाउंट सरल और सुरक्षित हैतथा दैनिक उपयोग के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह प्रस्ताव भारत में उस बढ़ते हुए आबादी वर्ग के लिए तैयार किया गया हैजो दैनिक कार्यों के लिए सरल और डिजिटल फर्स्ट फाईनेंशल टूल्स चाहते हैं। इस वर्ग में वेतनभोगीडिजिटल नेटिवविद्यार्थीपहली नौकरी करने वाले लोग आते हैं। ये लोग छोटी शुरुआत करनाफाईनेंस को नियंत्रण में रखना और अपने पैसे पर ज्यादा लाभ अर्जित करना चाहते हैं। यह 3 इन 1 सुपर अकाउंट आसान समाधान की मदद से उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किया गया है।

 

3 इन 1 सुपर अकाउंट की विशेषताएं:

·        1,000 रुपये से शुरूः एफडी कराएं और शुरुआत करें।

·        ज्यादा आय अर्जित करेंः पाएं एफडी पर ब्याज + खर्च पर कैशबैक।

·        क्रेडिट पर यूपीआई का उपयोग करेंः वैसे ही भुगतान करेंजैसे आप हमेशा करते हैं और रिवार्ड पाएं।

·        सुरक्षित कोटक 811 - सुपर.मनी क्रेडिट कार्डः आपके द्वारा कराई गई एफडी के आधार परआय के प्रमाण की कोई जरूरत नहीं।

·        कोई पेपरवर्क नहींः 100 प्रतिशत डिजिटल ऑनबोर्डिंग।

·        नियंत्रण में रहें: आपकी एफडी से खर्च की आपकी सीमा निर्धारित होती है।

इसकी शुरुआत करने के लिए:

kotak811.com/3in1SuperAccount पर जाएँ या super.money ऐप डाउनलोड करें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like