GMCH STORIES

एसुस इंडिया ने आरटीएक्स 5050 जीपीयू से लैस नए गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च किए; हर गेमर के लिए दमदार परफॉर्मेंस का वादा

( Read 4386 Times)

24 Jun 25
Share |
Print This Page
एसुस इंडिया ने आरटीएक्स 5050 जीपीयू से लैस नए गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च किए; हर गेमर के लिए दमदार परफॉर्मेंस का वादा

चाहे वह कोई छात्र हो या कैज़ुअल गेमर, क्रिएटर हो या हार्डकोर गेमर ~

एसुस इंडिया का गेमिंग ब्रांड रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी), जो भारत का नंबर 1 गेमिंग ब्रांड है, ने अपने गेमिंग पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए ऑल-न्यू टीयूएफ गेमिंग एफ16 के साथ आरओजी स्ट्रिक्स जी16 को लॉन्च किया है, जो एनवीआईडिया® जीफोर्स आरटीएक्स-टीएम 5050 ग्राफिक्स से लैस है। इसके साथ ही, एसुस आरओजी ने अपने मौजूदा 2024 आरओजी स्ट्रिक्स जी16 (जी614) लाइनअप को भी अपग्रेड करते हुए नया आरटीएक्स-टीएम 5050 जीपीयू शामिल किया है, जो अलग-अलग कीमत की श्रेणियों में हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग देने की इसकी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करता है।
मूल्य और उपलब्धता
मॉडल
प्रारंभिक मूल्य (भारतीय रुपए में)
प्लेटफॉर्म्स
आरओजी स्ट्रिक्स जी16
(जी615जेएचआर-एस5005डब्ल्यूएस)
1,59,990 रुपए
ऑफलाइन: आरओजी स्टोर्स, एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स और अधिकृत रिटेल पार्टनर्स
ऑनलाइन: एसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट
आरओजी स्ट्रिक्स जी16
(जी614पीएच-आरवी033डब्ल्यूएस)
1,44,990 रुपए
ऑफलाइन: आरओजी स्टोर्स, एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अधिकृत रिटेल पार्टनर्स
ऑनलाइन: एसुस ई-शॉप, अमेज़न
टीयूएफ एफ16
(एफएक्स608जेएच-आरवी057डब्ल्यूएस)
1,24,990 रुपए
ऑफलाइन: आरओजी स्टोर्स, एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स और अधिकृत रिटेल पार्टनर्स
ऑनलाइन: एसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट, अमेज़न


नई गेमिंग रेंज के बारे में बात करते हुए, अर्नोल्ड सू, वाइस प्रेसिडेंट, कंज़्यूमर और गेमिंग पीसी, एसुस इंडिया, ने कहा , "एसुस में, अपनी गेमिंग लाइनअप को आगे बढ़ाने और विकसित करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं, ताकि हर तरह के यूज़र की जरूरतों को पूरा किया जा सके, चाहे वह प्रतियोगी गेमर हो या फिर रोज़मर्रा का क्रिएटर। आरटीएक्स 5050 से लैस मॉडल्स को हमने अपने आरओजी और टीयूएफ दोनों सीरीज़ में पेश किया है, जिससे हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग, एआई-रेडीनेस और इमर्सिव विज़ुअल्स अब अलग-अलग बजट और इस्तेमाल के लिहाज़ से उपलब्ध हैं। यह लॉन्च भारत के नंबर 1 गेमिंग ब्रांड के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है और हम गेमिंग इकोसिस्टम के हर कोने तक अपनी पहुँच बना रहे हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like