GMCH STORIES

कोविड की मार, बीते वित्त वर्ष में यात्री वाहनों का निर्यांत 39 प्रतिशत घटा

( Read 5151 Times)

19 Apr 21
Share |
Print This Page

कोविड की मार, बीते वित्त वर्ष में यात्री वाहनों का निर्यांत 39 प्रतिशत घटा

नईं दिल्ली,  कोविड-19 महामारी की वजह से बीते वित्त वर्ष 2020-21 में देश से यात्री वाहनों का निर्यांत 39 प्रतिशत घट गया। बीते वित्त वर्ष में निर्यांत में गिरावट मुख्य रूप से पहली छमाही के दौरान आईं। महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन और अन्य लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों की वजह से यात्री वाहनों का निर्यांत प्रभावित हुआ। हालांकि, उदृाोग ने दूसरी छमाही में निर्यांत को बेहतर करने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद निर्यांत का आंकड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले काफी कम रहा। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार बीते वित्त वर्ष में यात्री वाहनों का निर्यांत 38.92 प्रतिशत घटकर 4,04,400 इकाईं रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में यात्री वाहनों का निर्यांत 6,62,118 इकाईं रहा था। वित्त वर्ष के दौरान यात्री कारों का निर्यांत 44.32 प्रतिशत घटकर 2,64,927 इकाईं रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 4,75,801 इकाईं रहा था। इसी तरह यूटिलिटी वाहनों का निर्यांत 24.88 प्रतिशत घट गया। वैन का निर्यांत 42.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ।,648 इकाईं रह गया। इससे पिछले साल यह आंकड़ा 2,849 इकाईं रहा था। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, बीते वित्त वर्ष की पहली छमाही में यात्री वाहनों के निर्यांत में 58 प्रतिशत की भारी गिरावट आईं थी। हालांकि, मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईंएम) के प्रयासों से दूसरी छमाही में निर्यांत के मोर्चे पर स्थिति सुधरी। इससे पूरे वित्त वर्ष के दौरान निर्यांत में गिरावट कम होकर 39 प्रतिशत रह गईं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like