GMCH STORIES

एचडीएफसी बैंक 25 साल पूरे होने पर 25 लाख पेड लगाएगा

( Read 3170 Times)

19 Feb 20
Share |
Print This Page
एचडीएफसी बैंक 25 साल पूरे होने पर 25 लाख पेड लगाएगा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 25 साल पूरे होने के पर देश में 25 लाख पेड लगाएगा और 2500 सरकारी स्कूलों के क्लासरूम्स डिजिटाईज करेगा। यह कार्यक्रम ‘परिवर्तन’  के तहत किया जाएगा जो दो सालों में पूरा होगा। परिवर्तन में पर्यावरण, सामाजिक एवं प्रशासन के क्षेत्रों में काम किया जाता है।

मुंबई में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मुनिसिपल स्कूल में आयोजित एक समारोह में आदित्य पुरी, एमडी, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)ने 25 लाख पौधों में से प्रथम अमरूद का पौधा लगाया। श्री पुरी ने स्कूल में एक डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन भी किया। यह स्कूल बैंक द्वारा मुंबई में चुने गए 150 स्कूलों में से एक है। श्री पुरी ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण एवं स्मार्ट क्लासरूम्स (Clean Environment & Smart Classrooms)का कोई विकल्प नहीं। यदि हम अपने देश को दुनिया का एक प्रबल देश बनाना चाहते हैं, तो ये दोनों अत्यधिक आवश्यक हैं। हमने अपने अस्तित्व के 25 साल पूरे कर लिए हैं इसलिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम समाज को वापस देने के लिए अपना प्रयास करे । हमारी ओर से अपने देश को दिया गया यह छोटा सा योगदान है। एचडीएफसी बैंक की ग्रुप हेड, सीएसआर, मिस आशिमा भट्ट ने कहा कि डिजिटल क्लासरूम्स से न केवल लर्निंग रोचक व इंटरैक्टिव (Learning interesting and interactive) बनती है बल्कि इससे कार्बन उत्सर्जन कम करने में भी मदद मिलती है। 2022 तक हम कार्बन उत्सर्जन में 10 प्रतिशत की कटौती करने के लिए समर्पित हैं।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like