GMCH STORIES

पिछले साल सोने ने दिया था 22% का बंपर रिटर्न

( Read 3121 Times)

18 Feb 20
Share |
Print This Page
पिछले साल सोने ने दिया था 22% का बंपर रिटर्न

नई दिल्ली । हमारे देश में सोना एक ऐसी कीमती धातु है (Gold is such a precious metal in our country)जो आधा तोला ही सही, लेकिन करीब-करीब हर घर में मिल ही जाती है। हमारा देश दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। यहां सालाना 800 से 900 टन सोने की डिमांड (Gold demand)रहती है। यह सोने के साथ एक अहम जुड़ाव ही है, कि हमारे देश में लोग सोने को इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छा विकल्प समझते हैं। सोना निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है या नहीं, यह बहस का विषय है। अलग-अलग एक्सपर्ट्स (Different experts) की इस मामले में भिन्न-भिन्न राय है। लेकिन सच यह है कि साल 2019 में सोने ने करीब 22 फीसद रिटर्न दिया है, जो कि बेहतरीन है। आइए जानते हैं कि 2019 की तरह क्या इस साल भी सोना बेहतरीन रिटर्न देने वाला है या नहीं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like