GMCH STORIES

पाइपलाइन बिक्री का रिलायंस ने किया सौदा

( Read 8219 Times)

16 Mar 19
Share |
Print This Page
 पाइपलाइन बिक्री का रिलायंस ने किया सौदा

नई दिल्ली । कैनेडियाई निवेशक ब्रुकफील्ड के नेतृत्व वाला इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (इनविट) ने मुकेश अंबानी की घाटे में चल रही पूर्व - पश्चिम गैस पाइपलाइन को 13,000 करोड़ रपए में खरीदने पर सहमति जताई है। अंबानी की कंपनी ने बयान में कहा कि इनविट पाइपलाइन इंफ्रा में 100 फीसद इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) के पूर्वी अपतटीय केजी-डी 6 से गैस ग्राहकों तक पहुंचाने वाली पाइपलाइन का परिचालन करती है। इसके बाद , मौजूदा पाइपलाइन उपयोग समझौते में रिलांयस गैस के लिए आरक्षित क्षमता को 560 लाख मानक घनमीटर प्रति दिन से घटाकर 330 लाख मानक घनमीटर प्रतिदिन (एमएमएससीएमडी) किया गया है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like