GMCH STORIES

अक्षय तृतीया पर पूर्ण होगी वर्षीतप की साधना, 44 तपस्वी करेंगे सामूहिक पारणा

( Read 995 Times)

10 May 24
Share |
Print This Page
अक्षय तृतीया पर पूर्ण होगी वर्षीतप की साधना, 44 तपस्वी करेंगे सामूहिक पारणा


भीलवाड़ा, श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शांतिभवन के तत्वावधान में 10 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव वर्षीतप आराधक तपस्वियों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत महासाध्वी मण्डल के सानिध्य में भीलवाड़ा सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे 44 वर्षीतप तपस्वियों का सामूहिक पारणा होगा। श्रीसंघ ने इस महोत्सव आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली है। श्रीसंघ के मंत्री सुशील चपलोत ने बताया कि पारणा महोत्सव की शुरूआत शुक्रवार सुबह 6.15 बजे राजेन्द्र मार्ग रोड स्थित लक्ष्मी पैलेस से वर्षीतप आराधक तपस्वियों के सम्मान में वरघोड़ा निकाले जाने के साथ होगी। वरघोड़े में वर्षीतप आराधक तपस्वी श्रावक-श्राविका बग्गी में सवार रहेंगे। वरघोड़ा स्टेशन चौराहा, सदर बाजार, गोल प्याउ होते हुए शांतिभवन पहुंच सम्पन्न होंगा। वरघोड़ा समापन पर शांति भवन में सुबह 7.15 बजे से नवकारसी का आयोजन होगा। श्रीसंघ के अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़ ने बताया कि सुबह 9 बजे से शांतिभवन के मोदी हॉल में प्रवचन होंगे। प्रवचन में शासन प्रभाविका राजस्थान प्रवर्तिनी साध्वी शिरोमणी पूज्य यशकंवरजी म.सा. की सुशिष्या सेवाभावी महासाध्वी पारसकंवरजी म.सा., उप प्रवर्तिनी साध्वी मैनाकंवरजी म.सा., महासाध्वी मधुकंवरजी म.सा., साध्वी कांताकंवरजी,साध्वी प्रतिभाकंवरजी, साध्वी पुष्पलताजी, साध्वी सुप्रभाजी, साध्वी मणिप्रभाजी, साध्वी कमलप्रभाजी, साध्वी ज्योतिप्रभाजी, साध्वी सुमनप्रभाजी, साध्वी डॉ.चिंतनश्रीजी, साध्वी रूचिकाश्रीजी, साध्वी मुदिताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा का सानिध्य प्राप्त होगा। सुबह 10.15 बजे से वर्षीतप आराधकों का शांतिभवन श्रीसंघ द्वारा बहुमान होगा। इसके बाद वर्षीतप करने वाले 44 तपस्वियों के सामूहिक पारणे सुबह 11.15 बजे से होंगे। प्रवचन के बाद गौतम प्रसादी का आयोजन होगा। वर्षीतप पारणा महोत्सव को सफल बनाने के लिए शांति भवन श्रीसंघ ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है। शांतिभवन श्रीसंघ के संरक्षक कंवरलाल सूरिया, अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़, उपाध्यक्ष ललित बाबेल, मंत्री सुशील चपलोत, सह मंत्री गोपाल लोढ़ा, कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंघवी के साथ श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान के संरक्षक मनोहरलाल सूरिया, अध्यक्ष पुखराज चौधरी, मंत्री नितिन बापना, श्री शांति जैन महिला मण्डल की संरक्षक मधु मेड़तवाल, अध्यक्ष जूली सूरिया, मंत्री राखी खमेसरा आदि पदाधिकारियों ने अधिकाधिक श्रावक-श्राविकाओं से पारणा महोत्सव के कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर तपस्वी अनुमोदना का लाभ उठाने का आग्रह किया है। नवकारसी व गौतम प्रसादी के लाभार्थी नरेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह, वीरेन्द्रसिंह छाजेड़ परिवार, सुभाषचन्द्र,महावीरकुमार, ललितकुमार बाबेल परिवार, केसरसिंह, दौलतसिंह,संदीपकुमार चण्डालिया परिवार एवं रोशनलाल, मनोहरलाल,नवरतनमल सोनी परिवार है। इक्षु रस के लाभार्थी अमरसिंह नरेन्द्रकुमार डूंगरवाल परिवार, रजत कलश के लाभार्थी वीरेन्द्रपाल,अशोकपाल डागा परिवार एवं भंवरलाल सुशीलकुमार पोखरना परिवार होंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like