भीलवाड़ा । देश के प्रख्यात अंक ज्योतिषी व अंग ज्योतिषी डॉ कुमार गणेश ने मंगलवार को कारोई में भृगु संहिता विशेषज्ञ पंडित ओमप्रकाश व्यास से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर पंडित प्रिंस व्यास भी उपस्थित थे।
पंडित ओम प्रकाश व्यास ने बताया कि जयपुर निवासी डॉ कुमार गणेश के साथ देश व प्रदेश की राजनीति एवं वर्तमान हालात पर विस्तार से चर्चा हुई। इस भेंट में जहां पंडित व्यास ने भृगु संहिता के विभिन्न रोचक व तात्विक आयाम बताए। वहीं डॉ कुमार गणेश ने अंक ज्योतिष व अंग ज्योतिष के तात्विक विवेचन के साथ समसामयिक, राजनीतिक संदर्भों में राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की राजनीति के बारे में भविष्यवाणी परक दृष्टिकोण रखा। ध्यातव्य है कि डॉ कुमार गणेश ने वर्तमान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी सहित कई सटीक राजनैतिक भविष्यवाणियां की हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील राष्ट्रपति बनने से पहले पंडित ओमप्रकाश व्यास से भेंट करने आई थीं। कई गणमान्य लोग पंडित व्यास से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए कारोई आते रहते है।