 
                        भीलवाड़ा / निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (एस.डी.एम) भीलवाड़ा श्रीमती टीना डाबी ने बताया कि नगर परिषद भीलवाड़ा के आगामी चुनाव-2020 की पूर्व तैयारिया के अन्तर्गत मतदाता सूचियों को प्रारूप प्रकाशन 27 जून 2020 को किया जा चुका है। प्रारूप प्रकाशन की मतदाता सूचियो में दावे आपत्तियों हेतु निर्धारित प्रपत्रा में प्रस्तुत करने की अन्तिम दिनांक 03 जुलाई 2020 तक यदि किसी प्रकार के दावे आपत्तिया हो तो नियुक्त पदाभिहित अधिकारी को निर्धारित मतदान केंद्र पर नियत तिथि 03 जुलाई 2020 तक प्रस्तुत कर सकते है। इसके अतिरिक्त कार्य दिवस में कार्यालय समय पर निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (एस.डी.एम.) भीलवाड़ा के कार्यालय में दावे आपत्तिया भी प्रस्तुत किये जा सकते है। आॅनलाईन हेतु ूूूण्ेमबण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर जाकर दावे आपत्तिया के संबंध में आवेदन किया जा सकता है। प्रारूप प्रकाशन सूची में नाम सम्मिलित किये जाने हेंतु आवेदन प्ररूप 03 में, नाम हटाने के संबंध में आवेदन प्ररूप 05 एवं मतदाता सूची की प्रविष्टि में कोई संशोधन होने पर आवेदन प्ररूप 06 में आवेदन कर सकते हैं।