GMCH STORIES

देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषयक जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

( Read 8164 Times)

10 Dec 17
Share |
Print This Page
राजसमंद / नेहरू युवा केन्द्र, राजसमंद द्वारा केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की योजना अन्तर्गत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम केे तहत् सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय सभागार में देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषयक जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता हुई।
जिला युवा समन्वयक श्री पवन अमरावत ने बताया कि प्रतियोगिता में जगदीश गुर्जर प्रथम, ललित कुमार खिंची द्वितीय एवं हितेश पालीवाल तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम विजेता को 5,000 द्वितीय को 2,000 एवं तृतीय को 1,000 का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉं. रचना तेलंग ने की। निर्णायक की भूमिका महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व उप निदेशक दया सक्सेना, एड्वोकेट प्रजीत तिवारी एवं शिक्षाविद् विद्यारत्न शास्त्री ने निभाई। प्रतियोगिता का संचालन शंकुतला शर्मा ने किया।
प्रतियोगिता में जिले के 14 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के हनवंत सिंह चौहान, राष्ट्रीय युवा अवार्डी प्रकाश बोलीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता कमल पालीवाल, डॉं. संतोष भण्डारी, निर्मला मीणा, प्रेमसिंह चौहान, डॉं. मीनाक्षी बोहरा, डॉं. प्रेमलता विकल, डॉं. उषा शर्मा, डॉं. लक्ष्मी लाल सालवी सहित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भी उपस्थित थे।
---000

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like