GMCH STORIES

दुल्हनों को मिलेगा निःशुलक भूम के साथ मिलेगी गाय

( Read 13944 Times)

10 Dec 17
Share |
Print This Page
उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी द्वारा आयोजित किये जा रहे तीसरे सर्व,धर्म सामूहिक विवाह में रविवार को उस समय इतिहास बनेगा जब दुल्हनों को निःशुल्क भूमि के साथ-साथ गाय भी प्रदान की जायेगी। इस सर्व,धर्म सामूहिक विवाह में कुल १३ जोडे भाग लेंगे जिसमें एक जोडा हिन्दू फरे लेगा तथा १२ जोडे निकाह पढेंगे। समारोह में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया एंव लक्ष्यराजसिंह मेवाड भाग लेंगे।
सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि भंडारी दर्शक मण्डप में आयोजित होने वाले इस सामूहिक विवाह में सबसे अहम बात यह है कि देश में सभवतः यह प्रथम अवसर होगा हर दूल्हन को ५०० वर्ग फीट का प्लाट और एक गाय भी दान दी जायगी। ये गायें मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय गो रक्षा वाहिनी की अध्यक्ष श्रीमती मेहरून निशा खान और मीडिया प्रभारी और प्रदेश संघटन मंत्री नोशा द पठान की तरफ से गाय को प्रदान दी जायगी।
सोसायटी की ओर से प्रत्येक जोडे को घरेलू सामान फ्रीज, टीवी, कूलर, ड्रेस, पलंग, कम्बल, बेडशीट, वॅाच, ४ सिल्वर जेवर इत्यादि दिये जायेंगे। इस सम्मलेन में २ पैकेज रखे हैं। फरे एंव निकहा के दौरान प्रत्येक दम्पत्ति को भ्रूण हत्या और नषा नहीं करने का संकल्प दिलाया जायेगा। इसके अलावा प्रत्येक दूल्हे को एक हेल्मेट दी जायगी।
डॉ. अगवानी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में राज्य के मंत्री एवं शहर के उद्योगपति व गणमान्य नागरिक भाग लेंग। सौदागर बाबा दरगाह अश्विनी बाजार से बारात की रवानगी होकर हाथीपोल होती हुई भंडारी दर्शक मण्डप में पहुँचेगी। जहंा प्रातः ११ बजे दुल्हा-दुल्हन के बीच निकाह और शादी के फेरे लिये जायेंगें। सबका साथ सबका विकास को मद्देनजर रखते हुए सभी धर्मो को एक मंच पर लाकर शादी सम्मेलन कोमी एकता का एक नमूना पेश कर रहे है। उन्होंने बताया की सोसायटी का संकल्प है बेटी बचाओ,बेटी पढाओ और बेटी का घर बसाओं।महिला संयोजक साईना बानो ने बताया की दुल्हनों को शादी के बाद सिलाई,मेहँदी,बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like