GMCH STORIES

‘स्टाइलबैक’ टाटा टिगोर की प्री-बुकिंग शुरू

( Read 13485 Times)

22 Mar 17
Share |
Print This Page
 ‘स्टाइलबैक’ टाटा टिगोर की प्री-बुकिंग शुरू उदयपुर। टाटा मोटर्स ने देशभर में मौजूद सभी अधिकृत डीलरशिप के जरिए भारत की पहली ‘स्टाइलबैक’ टाटा टिगोर की 5000/रु में प्री-बुकिंग शुरू कर दी। युवा और रफ्तार पसंद पीढी के लिए शानदार, ब्रेक फ्री और ऋांतिकारी डिजाइन के साथ पेश की गई टाटा टिगोर टाटा मोटर्स के मौजूदा पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो का विस्तार करती है।
टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट मयंक पारीक ने कहा कि टिगोर, टाटा मोटर्स की ओर से बिलकुल नई पेशकश है और यह इम्पैक्ट डिजाइन विचारधारा वाला तीसरा उत्पाद है, जो डिजाइन, स्टाइल और एटीट्यूड का युवा संयोजन है। इसे आधुनिक भारत और उसके वैश्विक नागरिकों को बेहतरीन प्रदर्शन और कनेक्टिविटी देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका असाधारण डिजाइन जिसमें स्मोक्ड लैंस के साथ तीन डाइमेंशनल हैडलैंप्स, स्पोर्टी ब्लैक बेजल, शार्प टेल लैंप्स टिगोर की गति और स्पोर्टीनेस को बढाते हैं। कार के लुक को बढाने के साथ ही यूटिलिटी स्पेस, यात्रियों के लिए ज्यादा जगह और बूट स्पेस होता है। इसमें अधिक लेगरूम और 24 यूटिलिटी स्पेस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इंटीरियर में विशिष्ट तौर पर डुअल-टोन कॉकपिट, लग्जरी पैटर्न वाली सीटें, प्रीमियम निटेड रूफलाइनर और कस्टमाइजेबल एयर वेंट्स के साथ डिजाइन किए गए हैं, जो इसे बेहद अपमार्केट और अपनेपन का अहसास देते हैं। टिगोर, पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट्स में रेवोट्रोन 1.2 लीटर (पेट्रोल इंजन) और रेवोट्रोन 1.05 लीटर (डीजल इंजन) है। रेवोट्रोन 1.2 लीटर 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन कार को अधिकतम 85पीएस और 114 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है जबकि रेवोट्रोन 1.05 लीटर डीजल इंजन अधिकतम 70पीएस और 140 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। दोनों इंजन मल्टी-ड्राइव मोड- ईको व सिटी में उपलब्ध हैं। ईको मोड इंजन के प्रदर्शन को बेहतर बनाकर इसे ईंधन खपत में किफायती बनाता है जबकि सिटी मोड, डिफॉल्ट होने के साथ ही इंजन के आउटपुट को बेहतर बनाता है, शानदार ड्राइविंग अनुभव और दक्षता देता है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News , Sponsored Stories
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like