GMCH STORIES

तीन बेटियों वाले परिवारों का हुआ सम्मान

( Read 17057 Times)

17 Jun 18
Share |
Print This Page
 तीन बेटियों वाले परिवारों का हुआ सम्मान
उदयपुर अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान का राष्ट्रीय महिला महाधिवेशन का समारोह आज बांसवाडा के साजन-सजनी वाटिका में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मीदेवी वोरा ने स्वागत भाषण एवं महामंत्री रचना कोठारी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
प्रारम्भ में मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। मंगलाचरण सुश्री आस्था जैन द्वारा प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियो का तिलक, पगडी, उपरना, शॉल, बैच एवं अभिनन्दन पत्र् के साथ सम्मान किया गया।
समारोह में देश के विभिन्न प्रान्तों की महिला पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं संस्थान की सदस्य प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभायी। कार्यक्रम में संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने संस्थान परिचय, उद्दे८यों एवं महिलाओं की भागीदारी की सुनि८चतता के संबंध में कहा कि हर आयोजन में महिलाओं की भागीदारी होनी ही चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को महिला उत्थान हेतु कई मुद्दो पर शपथ दिलाई।
कुन्तीलाल जैन ने बताया कि कार्यक्रम की उद्घाटनकर्ता एवं समाजसेवी श्रीमती ममता कोठारी ऋषभदेव, मुख्य अतिथि ६ाक्षाविद एवं समाजसेवी श्रीमती मोनिका जैन (भीलूडा) बांसवाडा, कार्यक्रम अध्यक्ष धर्मपरायण समाजसेवी श्रीमती आंचल जगीसोत, खान्दू कोलोनी एवं कार्यक्रम संयोजक श्रीमती डॉ. हेमलता जेतावत बांसवाडा थी। समारोह में अतिथियों ने अपने उदबोधन के तहत महिला सुदृढीकरण एवं स्वावलम्बी बनाने हेतु शक्षा व रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में सुझावो के साथ महिलाओ को जोडने का आह्वान किया।
तीन बेटियों वाले परिवार हुए सम्मानित-जैन ने बताया कि कार्यक्रम में नये महिला सदस्यों का उपरना से स्वागत एवं महिला पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। समाज म पहली बार आंगन के फूल तीन बेटियों के परिवारो का प्रोत्साहन हेतु समारोह में गांव बांसवाडा, माही डेम, खान्दू कोलोनी, प्रतापगढ, लोहारिया एवं खेरोट की बेटियों के परिवारजनो का सम्मान किया गया।
साथ ही अति विशष्ट प्रतिभा सम्मान अन्तर्गत सुश्री प्रियल जैन, पूनम जैन, रितुशा कोठारी, सिम्मी जैन, शरली जैन, छवि कोठारी एवं डॉ. नव्या किकावत का वि८ोष उपलब्धियो के लिए सम्मान किया गया।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद कोठारी एवं महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर महिला अधिवेशन में मंथन किया गया। मातृशक्ति ने विचार रखते हुए बेटियों को हर क्षेत्र् मे आगे लाने का आह्वान करते हुए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओे बेटी पढाओ पर मंथन के दौरान कवि नरेन्द्रपाल जैन ऋषभदेव ने अपनी रचनायें प्रस्तुत कर सदन को मंत्र्मुग्ध कर दिया।
प्रारम्भ म हाउसिंग बोर्ड कोलोनी, बांसवाडा मंदिर सभागार से जैन ध्वज विशाल जुलूस प्रारम्भ हुआ,जो साजन सजनी वाटिका पंहुच कर सम्पन्न हुआ। जुलूस में जैन समाज खान्दू कोलोनी के बैण्ड के पीछे राष्ट्रीय महिला पदाधिकारी सिर पर साफा धारण किए हुए थी, उसके पीछे महिलायें मंगल कलश लेकर जैन गीत गाते हुए चल रही थी। उसके बाद दूसरा जैन बैण्ड चल रहा था उसके पीछे महिलायें बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं जैन धर्म के प्रतीक ध्वज के साथ जयकारे लगाते हुए चल रही थी। इस अवसर पर मुनि सेवा संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंघवी,बांसवाडा समाज के अध्यक्ष अदे८वर लाल,मंत्री भंवरलाल तलोटी,हुमड समाज अध्यक्ष दिनेश कोडनिया,चेम्बर ऑफ कॉमर्स बांसवाडा के अध्यक्ष ७ंाभू हिरण,बांसवाडा हाउसिंग बोर्ड कोलोनी के जैन समाज के अध्यक्ष राजमल कीकवत, ख्ंाादू कोलोनी के सेठ अमृतलाल पचोरी,संरक्षक कन्हैयालाल जैन,जिनेन्द्र पचोरी,वर्द्धमान नायक,अशोक बोहरा,तपन मेघावत, मयंक पचोरी,रूपेश बोहरा, ऋ६ाभ डवारा,हितेश भादावत,जम्बू दलावत,कल्पेश वालावत सहित अनेक अतिथि मौजूद थे।
प्रचार प्रसार मंत्री चेतन मुसलिया ने बताया कि समारोह में बेटी बचाओ बेटी पढाओं पर सुश्री सेताली एवं आस्था जैन एण्ड ग्रुप द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। अधिवेशन में मंगलाचरण एवं नाटिका प्रस्तुत करने वाली सभी बालिकाओं का स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमलता जेतावत द्वारा किया गया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like