GMCH STORIES

शहीदों की अब तक की उम्र जितना होगा रक्तदान

( Read 7040 Times)

23 Mar 18
Share |
Print This Page
शहीदों की अब तक की उम्र जितना होगा रक्तदान उदयपुर। नमो विचार मंच की ओर से रक्तवीर अभियान का 10वां चरण शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को समर्पित होगा।
मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि शहीद दिवस पर होने वाले रक्तवीर अभियान के 10वें चरण के तहत कुल 329 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके पीछे कारण उन्होंने बताया कि यदि तीनों जीवित होते तो आज भगत सिंह की उम्र 110 वर्ष, राजगुरु की 109 तथा सुखदेव की 110 वर्ष होती। इन तीनों का जोड़ 329 होता है और इतने ही यूनिट रक्तदान का संकल्प किया गया है। रक्तदान शुक्रवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति सभागार में होगा।
गौरतलब है कि रक्तवीर अभियान के तहत एक लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और यह इस अभियान का 10वां चरण है। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव के चेहरे वाले मास्क होगे। इसके लिए 329 मास्क विशेष रूप से बनवाए गये है, जिन्हें पहनकर 329 युवा रक्तदाता रक्तदान करेंगे और बलिदान दिवस पर स्वयं देश के वीर क्रान्तिकारी सपुत होने का अनुभव करेंगे। ये एक बहुत विशेष पहल है जो भारत माता के इन वीर सपुतों को आज भी हमारे दिलों में अमर होने का अहसास कराती है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like