GMCH STORIES

स्पोर्ट्स डे पर खेल प्रतियोगिताओं आयोजन

( Read 14188 Times)

13 Mar 17
Share |
Print This Page
पेसिफिक विश्विद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट द्वारा विश्वविद्यालय खेल मैदान में १० मार्च २०१७ को स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न इनडोर और आउटडोर प्रतियोगी खेलों का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारम्भ डीन एफएम प्रो. महिमा बिडला द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया । विश्वविद्यालय प्रोवोस्ट प्रो. महिमा बिडला ने अपने उद्बोधन में बताया कि संस्थान नियमित रूप से विभिन्न प्रतियोगिता, वर्कशॉप और शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करता आ रहा है, इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में अध्ययन के साथ-साथ उनके शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास किया जा सके । खेलों से छात्रों को अपनी नेतृत्व क्षमता के साथ-साथ स्व-अनुशासन, सामाजिकता, भाईचारे के साथ निर्णय क्षमता की परख का भी अवसर मिलता है
उद्घाटन समारोह के बाद प्रतियोगिता में १०० मीटर और २०० मीटर, रिले रेस, ३ लेग रेस, शॉटपुट, डिस्क थ्रो, जेवेलियन थ्रो, टग ऑफ वार, ब्लाइंड टारगेट, शतरंज, कैरम और टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में पेसिफिक फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के १०० से अधिक छात्रों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के परिणाम भी तुरंत घोषित किये गये जिसमें टेबल टेनिस में अभिषेक तोशनीवाल प्रथम, २०० मीटर और २०० मीटर दोनों में लडकों में मोहम्मद फरहान खान, लडकियों में १०० मीटर और २०० मीटर दोनों में आकांक्षा मिश्रा, रिले रेस में लडकों में मोहम्मद फरहान खान और इब्राहीम हबीब, लडकियों में ३ लेग रेस में दीक्षा जैन और आभा यादव, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो दोनों में लडकों में मनन यादव और लडकियों में नमिता शर्मा, जेवेलियन थ्रो में लडकों में चार्ल्स कुट और लडकियों में नमिता शर्मा, शतरंज में लडकियों में प्रथम अंकिता डी. मेहता और लडकों में प्रथम अभिषेक तोशनीवाल, कैरम में प्रथम आदित्य अरोडा और विवेक शेरोन विजेता रहे । खेल प्रभारी चन्द्रेश सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी और सर्टिफिकेट तथा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गये ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like