GMCH STORIES

कांग्रेसी सरकारें गांवो मे मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवा पाई - माहेश्वरी

( Read 12664 Times)

27 Jan 15
Share |
Print This Page
कांग्रेसी सरकारें गांवो मे मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवा पाई - माहेश्वरी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी , भूजल विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा सबसे ज्यादा राज करने वाली कांग्रेसी सरकारें 60 सालों मे भी गांवो मे विकास कार्यो के साथ सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा व रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवा पाई। उन्होंने मंगलवार को एमड़ी, नौगामा, भाटोली, सथाना, राज्यावास, मोही, पीपली आचार्यन व भाणा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा। किरण नें गांवों में जनसम्पर्क कर भाजपा को विजयी बनाने का आग्रह किया।
शीघ्र प्रारम्भ होगी ग्रामीण विकास की श्री योजना
जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा गांवो मे सर्वांगिण विकास के लिए वसुन्धरा सरकार जल्दी ही श्री योजना लागू करने वाली है। योजना में गांवो की मूलभूत आवश्यकता पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सडडक, शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र मे श्री योजना के माध्यम से गुणवत्ता युक्त सुविधा विकसित की जाएगी। वसुन्धरा सरकार ने राजसमंद विधान सभा मे ग्रामीण क्षेत्र कि विभिन्न सड़को के लिए 1695 लाख रूपये कि स्वीकृति मे दी है। 238 लाख रूपये की लागत के जनजाति आश्रम कन्या छात्रावास निर्माण की भी स्वीकृति दी है। जलदाय विभाग ने राजसमंद जिले के अति फ्लोराईड युक्त पानी वाले क्षेत्रों के लिए 115 डी फ्लोरिडेशन यूनिट लगाने कि मंजूरी दी है। किरण माहेश्वरी ने कड़ी से कड़ी जोड़ने का आव्हान करते हुए कहा गांवो मे सम्पूर्ण विकास के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताएं। जो वसुन्धरा व मोदी सरकार से सहयोग करके गांवों में विकास की गंगा बहाएगे।
सभी बनें भाजपा के सदस्य
उन्होंने जमसम्पर्क एवं नुक्कड़ड सभा में भाजपा के सदस्यता अभियान पर प्रकाश डाला। सभी ग्रामवासियों से भाजपा का सदस्य बनने का आव्हान किया। मिस कॉल करवा कर कई सदस्य भी बनाएं।
गगनभेदी नारों के साथ किया स्वागत
भाजपा मिडिया जिला प्रभारी किशोर गुर्जर ने बताया कि जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी नें 9 गावों का तुफानी दौरा किया। कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया एवं गांवों में गहन जनसम्पर्क किया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर ग्रामीणो ने उनका गर्मजोषी एवं भाजपा व किरण माहेश्वरी जिन्दाबाद के नारों के साथ स्वागत किया।
दौरे में किरण के साथ भाजपा जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, मोही पूर्व सरपंच दिग्विजय सिंह भाटी, जिपस प्रत्याशी दिनेश चन्द्र भील, सफलता गुर्जर, पसस प्रत्याशी सम्पतनाथ चौहान, मीना पूर्बिया, पूनम मीणा, मुकेश शर्मा, रीना कुमावत, लक्ष्मी गुर्जर, गोपी लाल माली, देवी लाल कुमावत, फतह लाल देराश्री, रायसिंह गौड़, विक्रम गौड़ व कई कार्यकर्ता साथ रहे।
बुधवार को फियावड़ी एवं कुंवारिया में जनसम्पर्क
जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी बुधवार को प्रातः 10 बजे कुंवारीया व प्रातः 11 बजे फियावड़ी का दौरा कर जनसम्पर्क करेंगी।
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like