GMCH STORIES

एंटी हाइपरटेंसिव दवा ‘अजिलसारटन’ पेश

( Read 14797 Times)

18 May 17
Share |
Print This Page
उदयपुर। गुणवत्ता पर जोर देने वाली भारत में सक्रिय दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने एंटी-हाइपरटेंसिव दवा जोलाहार्ट (अजिलसारटन) प्रतिटैबलेट 7.50 रुपये की किफायती कीमत पर पेश की है। वर्तमान में काफी आम विकारों में से एक, उच्च रक्तचाप को कम करने के उद्देश्य से जोलाहार्ट (अजिलसारटन) 51 फीसदी कम कीमत पर पेश की गई ताकि किफायती दाम पर विश्वस्तरीय गुणवत्ता को उपलब्ध कराया जा सके।
मैनकाइंड समूह के चेयरमैन एवं संस्थापक आर.सी. जुनेजा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के शोध दर्शाते हैं कि भारत में उच्च रक्तचाप असमय होने वाली मौत का एक प्रमुख कारण है। इसकी वजह से भारत की कार्डियोवैस्क्यूलर सेहत के स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य दबाव बढता है। अजिलसारटन एक नई पीढी की एंटी-हाइपरटेंसिव दवा है जो प्रभावी और लगातार 24 घंटे रक्तचाप नियंत्रण करती है। यह दवा डायबिटीज या किडनी की गंभीर बीमारी (सीकेडी) जैसी दशाओं से पीडित उच्च रक्तचाप मरीजों के लिए सुरक्षित साबित हुई है। हाल ही में पेश की गई एंजियोटेंशन-रिसेप्टर-ब्लॉकर(अजिलसारटन) एआरबी के बीच सबसे प्रभावी है और उम्मीद है कि अनियंत्रित रक्तचाप के मरीजों का अनुपात कम होगा। श्री जुनेजा ने कहा कि मैनकाइंड में हमारी कोशिश भारत में स्वास्थ्य सेवा संबंधित चुनौतियों का सामना करने के लिए नवीनतम नवोन्मेषी थेरेपी की पेशकश करने की है यानी सस्ती कीमत पर विश्वस्तरीय गुणवत्ता की पेशकश करने की। इसी विचार के साथ हमने प्रतिटैबलेट 7.50 रुपये की सबसे सस्ती कीमत पर नवीनतम एंटी-हाइपरटेंसिव दवा जोलाहार्ट (अजिलसारटन) को पेश करने का फैसला किया जो अन्य प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले 51 फीसदी कम है। सस्ती कीमत पर दवाएं मुहैया कराने की प्रधानमंत्री जन औषधि योजना से प्रेरित होकर मैनकाइंड फार्मा ने मेक इन इंडिया दृष्टिकोण के साथ देश के स्वास्थ्य सेवा में संतुलन साधन के लिए लक्ष्य तय किए हैं।




Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like