GMCH STORIES

अध्यापक शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार विषयक पर जुटेगे शिक्षाविद्

( Read 15194 Times)

22 Apr 18
Share |
Print This Page
उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डिम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से आगामी २७-२८ अप्रेल को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जायेगा। प्राचार्य डॉ. शशि चितौडा ने बताया कि अध्याध्यापक शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार विषयक पर आयोजित दो दिवसीय सेमीनार में मुख्य अतिथि एनसीईआईटी नई दिल्ली की डायरेक्टर ऋषिकेश सिन्हम होगे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोते करेंगे। सेमीनार में देश एवं विदेश के जाने माने शिक्षाविद् प्रो. एस.के. यादव, प्रो. ए.बी. फाटक, प्रो. एमपी शर्मा, प्रो. डी एन दानी, प्रो. अनिता रस्तोगी, प्रो. सरोज यादव, प्रो. अजय सुराणा, प्रो. संतोष पाण्डा, प्रो केबी रत, डॉ. अनिल जैन का सानिध्य मिलेगा

यहॉ से आयेंगे प्रतिनिधि ः- इंडोनेशिया, भूटान, नेपाल, मलेशिया, श्रीलंका, उडीसा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, नई दिल्ली, गोवा, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु सहित देश के लगभग १५० से अधिक शिक्षाविद् शिरकत करेंगे।

इन विषयों पर होगा मंथन ः- आयोजन सचिव डॉ. रचना राठोड ने बताया कि दो दिवसीय सेमीनार में लिंग आधारित शिक्षा, अध्यापक शिक्षा द्वारा ग्लोबल विकास नागरिकता का विकास
शैक्षिक तकनीक, अध्यापक शिक्षा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व, सांस्कृतिक व सामाजिक सरोकार सहित विभिन्न विषयों पर मंथन होगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like