GMCH STORIES

वेदपीठ पर चेत्र् नवरात्र् में होगें विविध अनुष्ठान

( Read 18149 Times)

24 Mar 17
Share |
Print This Page
वेदपीठ पर चेत्र् नवरात्र् में होगें विविध अनुष्ठान निम्बाहेडा/मेवाड के प्रसिद्व श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ पर ठाकुर श्री कल्लाजी के सानिध्य में चेत्र् नवरात्र् में विविध अनुष्ठान किये जाएगें। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि चेत्र् शुक्ला प्रतिपदा मंगलवार को ब्रह्म मुहुर्त में घट स्थापना करने के साथ ही वाल्मिकी रामायण व रामचरित मानस के पाठ प्रारम्भ होगें वहीं नवरात्री के दौरान कुंजिका स्त्रेत के 11000 पाठ तथा नवदुर्गा बीज मंत्र् के एक पुरश्चरण के रूप में साढे छः लाख जाप अनुष्ठान किये जाएगें। उन्होने बताया कि वेदपीठ के आचार्यों, बटुको एवं कल्याण भक्तों द्वारा विभिन्न अनुष्ठानों में सक्रिय भागीदारी निभाई जाएगी।
नवसंवतर का होगा भव्य स्वागत
नवसंवतर 2074 के प्रथम दिवस यानि चेत्र् शुक्ला प्रतिपदा को भारतीय नवसंवतर का वेदपीठ की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। भगवान भास्कर की प्रथम रश्मि के साथ ही समस्त विश्व कल्याण की कामना करते हुए वेदपीठ से जुडे वीर एवं वीरांगनाओं, कृष्णा शक्ति दल की माता बहनों, शक्ति ग्रुप की बालिकाओं तथा कल्याण भक्तों द्वारा एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ कल्याण नगरी के प्रमुख चौराहों तथा मार्गो पर आगन्तुक महानुभाओं का जयश्री कल्याण से अभिवादन करते हुए नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ उन्हें मंगल तिलक लगाकर मिश्री, कालीमिर्च व नीम की कोंपलों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chintan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like