GMCH STORIES

सेंसेक्स में दर्ज की गई 287 अंकों की बढ़ोतरी

( Read 11176 Times)

28 May 16
Share |
Print This Page

सेंसेक्स में दर्ज की गई 287 अंकों की बढ़ोतरी
विदेशी निवेश प्रवाह जारी रहने के बीच लिवाली समर्थन से शेयर बाजारों में तेजी शुक्रवार को भी जारी रही और सेंसेक्स लगभग 287 अंक चढ़कर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि निवेशकों ने जून की नयी व्युत्पन्न श्रृंखला में नए लंबे सौदे किये। यूरोप में तेज शुरुआत तथा एशिया में मजबूती के रुख ने भी बाजार को प्रभावित किया।

सुबह सेंसेक्स मजबूत खुला और 286.92 अंक की तेजी दर्शाता हुआ 26,653.60 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 30 अक्तूबर 2015 को सेंसेक्स 26,656.83 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स बीते तीन सत्रों में 1136.32 अंक मजबूत हुआ है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 87 अंक चढ़कर 8,156.65 अंक पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 1351.70 अंक या 5.34 प्रतिशत चढ़ा जबकि एनएसई के निफ्टी में 406.95 अंक की तेजी दर्ज की गई। दोनों ही सूचकांकों के लिए यह चार मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।

कारोबोरियों का कहना है कि व्युत्पन्न सौदे की जून श्रृंखला ने बेहतर शुरुआत की जिससे बाजार में भरोसा बढ़ा। रिफाइनरी, हेल्थकेयर व रीयल्टी शेयर चमक में रहे। व्युत्पन्न खंड में जून श्रृंखला की शुरुआत से विदेशी कोषों सहित अन्य भागीदारों ने नये सौदे किए। इसके अलावा विदेशी व घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली ने भी बाजार धारणा को समर्थन दिया।

लिवाली समर्थन के चलते पेट्रोलियम कंपनी बीपीसीएल, एचपीसीएल, आईओसी व आरआईएल के शेयर लाभ में बंद हुए। सूचकांक आधारित 30 शेयरों में से 23 लाभ में बंद हुए। एसबीआई में सर्वाधिक 6.42 प्रतिशत, सन फार्मा में 5.83 प्रतिशत, अदाणी में 3.65 प्रतिशत, आरआईएल में 2.75 प्रतिशत, बजाज आटो में 2.45 प्रतिशत तथा एचडीएफसी के शेयर में 2.43 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like