GMCH STORIES

5वीं राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी, अब तक 6 हजार मुकदमों का निबटारा

( Read 5476 Times)

14 Oct 17
Share |
Print This Page
अजमेर आपसीराजीनामे और समझाइश के जरिये मुकदमों के निपटारे का चलन जोर पकड़ रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के आंकड़े इसका जीता जागता प्रमाण है। पिछली चार राष्ट्रीय लोक अदालत में अजमेर न्याय क्षेत्र में करीब छह हजार मुकदमाें का निपटारा हो चुका है। यानी चार दिन में छह मुकदमों का निस्तारण करते हुए विवाद हमेशा के लिए खत्म कर दिए गए। अब नेशनल और स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के निर्देश पर पांचवीं राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां शुरू हो गई है। पांचवीं राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर 2017 को आयोजित की जाएगी।
डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के सचिव राकेश गाेरा ने बताया कि पांचवीं लोक अदालत के लिए प्री लिटिगेशन सहित विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों को चिन्हित करने का काम शुरू किया जा रहा है। इस लोक अदालत में प्री लिटिगेशन सहित चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, पानी-बिजली से जुड़े विवाद, पारिवारिक मामले, राजीनामे याेग्य आपराधिक प्रकरण आदि रखे जाएंगे। इन विवादों से जुड़े मामलों के पक्षकार चाहे तो राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरण रखवा सकते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में अलग-अलग बेंच का गठन किया जाता है। यह बेंच दोनों पक्षों की सुनवाई करती है और समझाइश राजीनामे के आधार पर प्रकरण का निस्तारण किया जाता है। अगर निस्तारण नहीं होता है तो प्रकरण दुबारा उसी अदालत में पहले की तरह ही सुनवाई के लिए भेज दिया जाता है। 11 फरवरी 2017 को आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में 3560 प्रकरण का निस्तारण हुआ था। वहीं 8 अप्रैल की लोक अदालत में 438, 8 जुलाई 2017 को आयोजित लोक अदालत में 853 और 9 सितंबर 2017 को आयोजित लोक अदालत में 1105 प्रकरण निस्तारित हुए थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like