GMCH STORIES

मजलूमों में इतेहाद निर्माण करना होगा

( Read 8909 Times)

22 Mar 18
Share |
Print This Page

वंचित, पिछड़ा, अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग में भाईचारा निर्माण किये बगैर बहुजनों को सम्पूर्ण आजादी संभव नहीं - मेणसा

राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्षन के तहत हजरत मौलाना सजाद नोमानी के समर्थन में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्षन

हजरत मौलाना सजाद नोमानी के समर्थन में देषव्यापी धरना प्रदर्षन के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा एवं आफसूट विंग के संयुक्त तत्वावधान में धरना रखा गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बहुजन विचारक मोतीराम मेणसा ने बताया अनुसूचित जाति जनजाति के वंचित,पिछड़ा सहित अल्पसंख्यक में भाईचारा निर्माण कर हमें समानता, स्वतंत्रता , बंधुत्व एवं न्याय आधारित समाज की संकल्पना समाज में स्थापित करना ही हमारा ध्येय है।

मजलूमों में इतेहाद निर्माण करना होगा मजलूमों में इतेहाद निर्माण करना होगा - अब्दुल हक
वंचित, पिछड़ा, अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग में भाईचारा निर्माण किये बगैर बहुजनों को सम्पूर्ण आजादी संभव नहीं - मेणसा
राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्षन के तहत हजरत मौलाना सजाद नोमानी के समर्थन में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्षन
हजरत मौलाना सजाद नोमानी के समर्थन में देषव्यापी धरना प्रदर्षन के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा एवं आफसूट विंग के संयुक्त तत्वावधान में धरना रखा गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बहुजन विचारक मोतीराम मेणसा ने बताया अनुसूचित जाति जनजाति के वंचित,पिछड़ा सहित अल्पसंख्यक में भाईचारा निर्माण कर हमें समानता, स्वतंत्रता , बंधुत्व एवं न्याय आधारित समाज की संकल्पना समाज में स्थापित करना ही हमारा ध्येय है। बहुजनों में इतेहाद पैदा कर उनमें सम्पूर्ण आजादी के लिए बुद्धा, फुले, अम्बेडकरी, विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना होगा। हिदायतुला, गागरिया ने सम्बोधित करते हुए भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, के कार्यक्रमों को जिला से ग्रामीण इकाई तक ले जाना होगा। एक दिवसीय धरना प्रदर्षन में हजरत मौलाना सजाद नौमानी पर राजनैतिक उद्देष्य से प्रेरित होकर किया हुआ फर्जी एफआईआर वापिस लिया जाये, नौमानी पर झूठा मुकदमा दाखिल करने के लिए वसीम रिजवी पर मुकदमा दर्ज किया जाये। साथ ही जिले भर में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर हो रहे अन्याय, अत्याचार, में दर्ज मुकदमों में मुलजिमों को गिरफ्तार कर उन पर त्वरित कानूनी कार्यवाही की जावें ।

कार्यक्रम में अब्दुल हक कासमी ,करीम वली नधवी, अली मोहम्मद,इस्लामुदीन रबानी, शेर मोहम्मद, अब्दुल कादीर, युसुफ खान, गुलाम खान, इषाक, आभास खान, रेषमाराम जयपाल, बंषीलाल अहम्पा, उगम परिहार, चम्पालाल, राजेष मे घवाल, खीमराज धनदे, आमीर खान, रजाक रहलीया, हरदास गढवीर सहित भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा,राष्ट्रीय अत्याचार निवारण बल, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा, भारतीय बेरोजगार मोर्चा, जमीयत उलमा ए हिन्द बाड़मेर, इण्डियन लॉयर ऐसोसिएषन, बहुजन मुक्ति पार्टी आदि संगठनों ने राष्ट्र व्यापी धरना प्रदषन को समर्थन दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रेम पंवार ने किया। धन्यवाद हिदायतुला रेगिस्तानी ने ज्ञापित किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like