GMCH STORIES

सीटीएई में प्रथम वर्ष के छात्रों के प्रशिक्षण कार्यक्रम

( Read 14332 Times)

04 Jan 18
Share |
Print This Page
उदयपुर । प्रथम वर्श के अभियांत्रिकी छात्रों के लिये एक छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, उदयपुर में शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डा. बी आर पंवार ने अपने आस पास के वातावरण से समायोजन करने हेतु विद्यार्थियों को क्या प्रयास करने चाहिये इस बारे में विस्तत जानकारी दी । उन्होने बताया कि वातावरण से अलग हटकर किसी भी समाज या देश की उन्नति नही हो सकती। अभियांत्रिकी स्नातकों को अपना वातावरण शुद्ध रखने हेतु विशेश प्रयास करने चाहिए। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व अध्यक्ष इंजिनियर जी एस टांक जो वर्तमान में प्रताप गौरव केन्द्र उदयपुर के अध्यक्ष भी है। उन्होने महाराणा प्रताप के समय की सामाजिक अभियांत्रीकी की जानकारी दी। उन्होने बताया कि लम्बे समय तक चलने वाले संग्राम में महाराणा प्रताप ने अपनी सामाजिक कार्यकलापों के द्वारा ही आदिवासियों तथा ग्रामीणों के मध्य पैठ बनायी।
भोजन उपरान्त छात्रों के एक दल को प्रताप गौरव केन्द्र, उदयपुर का भ्रमण करवाया गया। साथ ही दूसरे दल को अपने शहर को पहचानने हेतु भ्रमण कराया गया। तीसरे दल को बताया गया कि अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखा जाए। कार्यक्रम के संयोजक डा. महेश कोठारी तथा सह संयोजक डा. एस आर भाकर ने जानकारी दी कि प्रथम वर्श के सभी ३५० विद्यार्थियों को स्मार्ट सिटी, सामाजिक अभियांत्रिकी, मानवीय मूल्यों, अपने पडौस के वातावरण के साथ योग तथा खेलकूद की भी जानकारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी जायेगी। सायंकाल में छात्रों से फीड बेक लिया गया जिससे पता चला कि उन्हे इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय में पहली बार भाग लेने का मौका मिला। वे सभी छात्र न केवल भ्रमण से प्रसन्न थे अपितु उन्होने सभी व्यख्यानों को भी सराहा।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like