GMCH STORIES

नैतिक गीत गायन में विद्यालयों ने लिया उत्साह के साथ भाग

( Read 4545 Times)

26 Jul 17
Share |
Print This Page
उदयपुर । अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास नईर्दिल्ली द्वारा आयोजित जिला स्तरीय १८ वीं अणुव्रत नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन आचार्य महाश्रमण की आज्ञानुवर्ती षासनश्री मुनिश्री सुखलाल व मुनि मोहजीत कुमार के सानिध्य में तेरापंथ सभा के संयुक्त तत्वावधान में आज तेरापंथ भवन में आयोजित की गईर्। जिसमें जिले की ४२ टीमों ने भाग लिया। प्रारम्भ में मंगलाचरण सरोज पोरवाल व षषि चव्हाण ने किया।
स्वागत सभाध्यक्ष सूर्यप्रकाष मेहता ने किया। कार्यक्रम का संचालन नीता खोखावत ने किया। मुनिश्री मोहजीत कुमार ने अपने कंठ द्वारा विभिन्न वाद्ययंत्रों की ध्वनि दी एवं मुनि जयेष कुमार ने गीत प्रस्तुत किया। मुनि श्री सुखलाल ने आषीर्वचन में बताया कि अपनी आत्मा व राश्ट्र को उन्नत बनाने के लिये संगीत एक साधना है। साधना के बिना मनुश्य मूल्यवान नहीं बन सकता है। बच्चें देष की भावी तस्वीर है। बच्चें जितने ज्ञानवान एवं चरित्रावान होगें उन्हीं के कारण इस तरह की प्रतियेागिता के आयोजन से देष आगे बढता जायेगा। आलोक स्कूल के अध्यापक मनमोहन भटनागर ने प्रतियोगिता की सार्थकता बताते हुए कहा कि इन गीतों देष भक्ति के प्रति जागरूकता झलकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मंच की जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है।
कार्यक्रम संयोजिका अणुव्रत प्रचेता प्रणिता तलेसरा ने संस्था की जानकारी देते हुए अणुव्रत द्वारा भावी पीढी के विकास के साथ-साथ जीवन कल्याण निष्चित ही होगा। एकल गीत प्रतियोगिता में कनिश्ठ वर्ग में प्रथम सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, द्वितीय सेन्टपॉल स्कूल एवं तृतीय द स्टडी सी.सै. स्कूल बडी, वरिश्ठ वर्ग में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल प्रथम,द्वितीय सेन्ट पॉल स्कूल एवं तृतीय द स्टडी स्कूल रहा।
समूह गीत गायन के कनिश्ठ वर्ग में सेन्ट्रलएकेडमी से.३ व से. ५ प्रथम, सेन्ट पॉल द्वितीय, आलोक सी.सै. स्कूल से. ११ तृतीय रहा। वरिश्ठ वर्ग में प्रथम सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी से.३ द्वितीय व तृतीय स्थान पर द स्टडी बडी व अन्य स्कूल रहे। कार्यक्रम में प्रियंका तलेसरा,मधु सुराणा, अनिता सुराणा,आरती जैन, पुश्पा कोठारी,स्वीटी कोठारी,षान्ता खिमावत,मंजू फत्तावत,प्रेरणा कोठारी,सरोज जैन ने अपनी सेवायें प्रदान की। धन्यवाद कार्यक्रम के सह संयोजक चन्द्रप्रकाष पोरवाल ने दिया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like