GMCH STORIES

शाकिब वनडे में 5000 रन और 200 विकेट के विशिष्ट क्लब में शामिल

( Read 11836 Times)

16 Oct 17
Share |
Print This Page
किम्बरले, । बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय ािकेट में 5000 रन और 200 विकेट का अनोखा डबल पूरा करने वाले दुनिया के पांचवें ािकेटर बन गये। शाकिब ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान हासिल की। अपना 178वां एकदिवसीय मैच खेल रहे इस 30 वर्षीय आलराउंडर को इस मुकाम पर पहुंचने के लिये 17 रन की दरकार थी और उन्होंने 29 रन बनाये। इस तरह से शाकिब के नाम पर अब 5012 रन दर्ज हो चुके हैं।
इस मैच से पहले उन्होंने इस प्रारूप में 224 विकेट लिये थे। शाकिब से पहले श्रीलंका के सनथ जयसूर्यां (13430 रन और 323 विकेटा, दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (11579 रन और 273 विकेट) तथा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (8064 रन और 395 विकेट) और अब्दुल रज्जाक (5080 रन और 269 विकेट) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like