GMCH STORIES

डोपिंग में केन्या के 7 एथलीट प्रतिबंधित

( Read 3736 Times)

29 Nov 15
Share |
Print This Page
डोपिंग में केन्या के 7 एथलीट प्रतिबंधित नैरोबी | डोपिंग का दोषी पाए जाने के कारण केन्या के सात एथलीटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इनमें दो बार की विश्व जेता एमिली चेबेट भी शामिल हैं। केन्या एथलेटिक्स महासंघ ने कहा कि 2010 और 2013 में विश्व चैंपियन रहीं एमिली का डोपिंग टेस्ट पॉजीटिव पाया गया जिसके बाद उन पर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है। एमिली के अलावा एगनेस जेपोस्गेई, बर्नार्ड मेवेंदिया, जूडी जेसायर किमुगे और लिलियान मोरा मारिटा पर भी प्रतिबंध लगा है। 29 वर्षीय एमिली ने पिछले साल ग्लासगो में हुए राष्ट्रमंडल खेलों की 10,000 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। उन पर प्रतिबंध इस साल 17 जुलाई से ही लागू हो गया है, जो 16 जुलाई, 2019 तक जारी रहेगा। एमिली के साथ बीजिंग विश्व चैंपियनशिप प्रतिभागी जॉयसी जकारी और कोकी मानुंगा पर भी चार-चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है। 1ब्राजील की महिला बॉक्सर डोप टेस्ट में फेल1रियो डि जेनेरियो : ब्राजील स्टार महिला बॉक्सर क्लेलिया कोस्टा (51 किग्रा) का डोप टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है। ब्राजील बॉक्सिंग संघ ने बताया कि सितंबर में कोस्ट के यूरीन का सैंपल लिया गया था जो पॉजीटिव पाया गया। इसके बाद उनका अगले साल अपने ही देश में होने वाले ओलंपिक में भाग लेने की संभावना एक तरह से खत्म हो गई है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like