GMCH STORIES

महज जीत के लिए पांच विकेट

( Read 6134 Times)

23 Jul 18
Share |
Print This Page
कोलंबो । श्रीलंका अपने स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 12 वर्षो में पहली टेस्ट सीरीज जीत की दहलीज पर पहुंच गया है। श्रीलंका ने मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 275 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 490 रन का असंभव सा लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम ने अपने पांच विकेट 139 रन पर खो दिए हैं।पहली पारी में मात्र 124 रन पर ढेर होने वाले दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में भी कुछ अच्छा नहीं रहा। उसके बल्लेबाजों को श्रीलंका के स्पिनरों के सामने संघर्ष करना पड़ा। डीन एल्गर 37, एडन मार्करम 14, हाशिम अमला छह, कप्तान फाफ डुप्लेसिस सात और केशव महाराज खाता खोले बिना आउट हो गए। स्टंप्स तक यूनिस डी ब्यरून 45 रन बनाकर एकतरफा संघर्ष कर रहे थे। उनके साथ तेम्बा बावुमा 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका को अभी 351 रन बनाने हैं जबकि उसके पांच विकेट बाकी हैं।दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में दहलाने वाले श्रीलंकाई स्पिनरों ने दूसरी पारी में भी अपना जलवा बरकरार रखा। पहली पारी में 52 रन पर पांच विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय ने दूसरी पारी में 35 रन पर दो विकेट और 40 रन पर चार विकेट लेने वाले दूसरे ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने 38 रन पर एक विकेट लिया है। पहली पारी में एक विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात ने 54 रन पर दो विकेट लिए हैं।इससे पहले श्रीलंका ने कल के तीन विकेट खोकर 151 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और पांच विकेट पर 275 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दिमुथ करुणारत्ने ने 59 रन से आगे खेलते हुए 136 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। एंजेलो मैयूज ने 147 गेंदों में सात चौकों की मदद से 71 रन बनाए।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like