GMCH STORIES

हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ युवाओं के लिए बेहतरीन मंच- राठौड़

( Read 8744 Times)

21 Sep 16
Share |
Print This Page
उदयपुर। राजसमंद के सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ हाफमैराथन को युवाओं के लिए बेहतरीन मंच करार दिया है। स्थानीय सांसद इसआयोजन से बतौर संरक्षक जुड़ गए है। उन्होंने कहा कि हर साल होने वाला यहआयोजन इलाके में एथलीटों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में उत्साह का संचार होग और नए एथलीट सामने आएंगे जो आगे चल कर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मैराथन के जरिए युवाओं को अपना हुनर साबित करने का मौका है।
हल्दीघाटी वेदान रन टू ब्रीथ नौ अक्तूबर को हल्दीघाटी में होगी। इसका आयोजन रोयोन सामाजिक संस्थान ने किया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण,वेदान इंडिया और सिलब्रेशन मॉल ने इसमें सहयोग दिया है। श्री राठौड़ नेकहा कि हल्दीघाटी हाफ मैराथन से युवाओं को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने यहभी कहा कि इस आयोजन से इलाके की पहचान भी बढ़ेगी और पर्यटन की संभावनाएं
भी। श्री राठौड़ ने वेदान हल्दीघाटी हाफ मैराथन में बड़ी तादाद में लोगोंसे हिस्सा लेने को भी कहा।
हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ में ढाई किलोमीटर, पांच, दस व 21 किलोमीटर कीदौड़ में धावक हिस्सा लेंगे। राजसमंद जिले के स्कूली छात्र भी इस दौड़ मेंहिस्सा लेंगे। हाफ मैराथन रक्त तलाई शाही बाग व चेतक समाधि के बीच होगी।
मैराथन का आन लाइन व आफ लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू है। आफ लाइन रजिस्ट्रेशनसिलेब्रेशन माल में रन टू ब्रीथ के स्टाल पर जारी है। मैराथन को लेकरलोगों में उत्साह है। खमनौर पंचायत की प्रधान शोभा जे पुरोहित ने कहा किवेदान हल्दीघाटी हाफ मैराथन एक बड़ा आयोजन है और इससे इलाके की पहचान राष्ट्रीय वअंतर बराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हम इस आयोजन को सफल
बनाने के लिए हर स्तर पर सहेयोग करेंगे। समाजसेवी व हल्दीघाटी डाटकाम केकमल किशोर पालीवाल ने कहा कि इलाके के तमाम लोग इस हाफ मैराथन को सफलबनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। लिंबा राम व जंयती लाल हल्दीघााटीहाफ मैराथन के सदभावना राजदूत हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like