GMCH STORIES

जिला कलक्टर ने की केलवाडा में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई

( Read 7832 Times)

30 Jun 16
Share |
Print This Page
राजसमन्द । जिला कलक्टर ने बुधवार को जिले की कुम्भलगढ ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच रात्रि चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी और मौके पर ही समस्याओं निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री ने देशभर में स्वच्छता की मुहिम चला रखी है इसलिये वे स्वच्छता को जीवन में उतारें और घर-घर शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग करें। उन्होंने गांव में बकाया शौचालय आदि की समीक्षा की तो सामने आया कि इस पंचायत में अभी करीब ९० लोंगो के घरों में शौचालय निर्माण शेष है इस पर जिला कलक्टर ने पात्र लोगों को मनरेगा या अन्य योजना में लाभान्वित करने के निर्देश तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों को दिये।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वर्षाऋतु में इस जिले में सांप के काटने की घटनाएं अधिक होती है इसके पीछे एक बडा कारण खुले में शौच करना भी है। उन्होंने बहु बेटियों की इज्जत रखने के लिये घर में शौचालय निर्माण एवं उसका नियमित रूप से उपयोग करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि यहां बचे कुछ एक घरों में एक माह में शौचालय निर्माण कर उनका उपयोग करने का आव्हान जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से किया।
उन्होंने कहा कि यहां भी शीघ्र गौरव यात्रा निकले और केलवाडा ग्राम पंचायत कुम्भलगढ पंचायत समिति की पहली ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित हो। उन्होने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, एएनएम, स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि वे घर-घर जाकर होने वाले दुश्परिणामों की जानकारी दें एवं षौचालय निर्माण करवाएं।
ग्रामीण महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने एक महिला से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं उसके तहत पात्र परिवारो को मिल रही सुविधाओं की जानकारी देने को कहा। महिला ने बताया कि इस योजना में खाद्य सुरक्षा में चयनित मरीजों के ३० हजार से ३ लाख तक का ईलाज राजसमन्द जिले एवं चयनित अन्य निजी चिकित्सा संस्थानों में निःशुल्क करवाया जा सकता है। जिला कलक्टर ने इस पर बताया कि इस योजना पर अब तक जिले से करीब ४ हजार विभिन्न गंभीर रोगियों का ईलाज निजी चिकित्सा संस्थानों में करवाया जा चुका है। इसके अलावा चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल में सरपंच संजीता षर्मा, तहसीलदार चिरन्जीलाल षर्मा, नायब तहसीलदार मोहनलाल सहित विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
--०००--
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like