GMCH STORIES

पाली जिला अस्पताल का पूर्ण डिजिटलीकरण कर माॅडल अस्पताल बनाने की पहल

( Read 8743 Times)

04 Dec 16
Share |
Print This Page
पाली जिला अस्पताल में केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री पीपी चौधरी ने अपने मंत्रालय की टीम के साथ बैठक कर अस्पताल का पूर्ण डिजिटलीकरण करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक की। गौरतलब है कि पाली सीएमएचओ ने पाली जिला अस्पताल को आईटी का उपयोग कर लोगों को सरलता से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए माननीय राज्य मंत्री को पत्र लिखा था। हाॅस्पीटल इंफाॅरमेशन सिस्टम की समीक्षा करने के लिए माननीय राज्य मंत्री ने अपने मंत्रालय से और मंत्रालय से सम्बंधित विभाग सीडैक और एनआईसी से 4 वैज्ञानिकों की टीम भेजी है जो माननीय राज्य मंत्री को सम्भावित सुधारों की रिपोर्ट सौपेंगी।

श्री चौधरी ने जिला अस्पताल में मरीजों के लिए आईटी का उपयोग कर निम्नलिखित सुविधाओं को प्रदान करने की व्यवस्था करने के सुझाव दिए-

ऽ आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टमः जिला अस्पताल में मरीजों को डाॅक्टरों के आॅनलाइन अपाॅइंटमेंट की सुविधा प्रदान करना
ऽ आॅनलाइन रिपोर्टसः मरीजों को ई-मित्र या इंटरनेट के माध्यम से रिपोर्टस आॅनलाइन उपलब्ध करवाना
ऽ जिला अस्पताल की वेबसाइट का डेवलपमेंटः जिला अस्पताल से सम्बंधित सुविधाओं, विभागों, डाॅक्टरों, स्टाफ तथा अन्य जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाना
ऽ इंफाॅरमेशन कियाॅस्कः अस्पताल में डाॅक्टर तथा मेडीकल स्टाफ की उपलब्धता और बेड की उपलब्धता आदि की जानकारी मरीजों को उपलब्ध करवाना
ऽ इंटीग्रेटेड सिस्टम डेवलपमेंटः मरीजों को केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी एक ही जगह तथा इन सुविधाओं के आवेदन के लिए एक ही जगह सुविधा प्रदान करना

श्री चौधरी ने कहा कि इन सुविधाओं के विस्तार से क्षेत्र की जनता निश्चित तौर पर लाभांवित होगी। इन सुविधाओं के बाद उनको लाइनों में लगे बिना ही रजिस्ट्रेशन तथा डाॅक्टरों का अपाॅइंटमेंट घर बैठे ही मिल जाएगा तथा साथ ही रिपोर्टस भी आॅनलाइन ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि पाली जिला अस्पताल का डिजिटलीकरण कर माॅडल अस्पताल बनाने की पायलट योजना शीघ्र ही पूर्ण कर ली जाएगी। इसके अलावा सांसद आदर्श योजना के अंतर्गत गोद लिए गए बूसी और खेड़पा गावों में डिजीटलीकरण के माध्यम से डिजिटल पेमेंट की सुविधा ग्रामवासियों को प्रदान की जाएगी।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like