GMCH STORIES

लंदन से दुबई तक छाया रहा ‘राजस्थानी लोकनृत्यों व सुरों का जादू‘

( Read 17220 Times)

23 Jul 18
Share |
Print This Page
लंदन से दुबई तक छाया रहा ‘राजस्थानी लोकनृत्यों व सुरों का जादू‘ वीणा समूह के अध्यक्ष के.सी. मालू की लंदन एवं दुबई यात्रा वापसी पर जयपुर एयरपोर्ट पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्थाओं के सदस्यों एवं प्रतिनिधिमण्डलों ने ढोल नगाडों की थाप पर श्रीमालू का गर्म जोशी से माल्यार्पण एवं बुके भेंटकर भव्य स्वागत किया गया।

लंदन के कई शहरों से लेकर संयुक्त अरब अमीरात तक न सिर्फ राजस्थानी बोली की मिठास बल्कि राजस्थान की गौरवमयी परम्परा, तीज-त्यौहार समेत लोक संगीत की खुशबू फिजा में इस कदर घुली कि वहां का कण-कण रंगीलो राजस्थान से लबरेज हो गया। राजस्थानी फाउंडेशन जयपुर का नेतृत्व कर रहे वीणा समूह के अध्यक्ष के.सी. मालू ने यह बात रविवार को दुबई से लौटने पर यहां जयपुर एयरपोर्ट पर कही। श्रीमालू ने पिछले २२ दिनों में कैब्रिज, एडिनबर्ग, रेविन्टसन, इनवरनेस समेत संयुक्त अरब अमीरात में राजस्थानी भाषा के प्रचार-प्रसार पर काफी जोर दिया।

लोक संगीत पर थिरके बच्चे व महिलाएं
लंदन के नागरेचा हाल में शुरू हुए प्रवासी राजस्थानी सांस्कृतिक पुनर्जागरण जीमण कार्यक्रम में बच्चों ने राजस्थान के फोक डांस के रंग बिखेरे वही महिलाओं ने घूमर नृत्य का लालित्य छलकाया। पिछले तीन सप्ताह तक दुनिया के कई मुल्क राजस्थानी लोक नृत्यों के नयनाभिराम प्रदर्शन और सुरीले सुरों से महकता रहा।

लंदन में आगामी मई में होगा ’घूमर’ नृत्य
मालू ने कहा कि दुबई के राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल्स ग्रुप, जैन सोश्यल ग्रुप और मारवाडी युवा मंच आगामी दीपावली के आस-पास राजस्थानी घूमर नृत्य समेत तीज, गणगौर, पर्व मनाए जाने की बात कही है। वहीं अबुधाबी में मारवाडी युवा मंच और सीए एसोसियेशन जैसे संगठनों ने भी राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर सकि्रयता दर्शायी है। लंदन में तो आगामी मई में घूमर नृत्य को अपने जलसे में शामिल करेंगे। राजस्थानी फाउंडेशन की ओर से भारतीय दूतावास, नेहरू सेंटर, भारतीय विद्या भवन में राजस्थानी लोक संस्कृति से लबरेज सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सुजानगढ के इन्द्र कुमार सेठिया उनकी पत्नी भारती सेठिया, राजस्थानी फाउंडेशन की सचिव वर्षा दहार, सुजानगढ क्षेत्रीय महासंघ की निदेशक निर्मला बांठिया, विद्या भवन के संस्थापक नंदा कुमार और हरेन्द्र जोधा ने कार्यक्रमों में शिद्दत व शिरकत की।

स्वागत में सम्मिलित विभिन्न संस्थाएं एवं गणमान्य नागरिक
सुजानगढ तहसील नागरिक समिति, राजस्थानी भासा मान्यता समिति, पब्लिक रिलेशन सोसायटी, गुलमोहर संस्था, शब्द संसार, भारतीय लघु एवं मध्यम समाचार संघ, आकाशदीप शिक्षा ग्रुप, प्रौढ शिक्षा समिति, सुर यात्रा, जैन समाज, प्रौढ शिक्षा समिति एवं पी.आर. एस. आई. के प्रतिनिधिमण्डलों के साथ वीणा कला अकादमी संस्थान एवं सुर संगम संस्थान के कलाकार, इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्ॅमाल एण्ड मीडियम न्यूज पैपर्स, सिने आर्टिस्ट एसोसियेशन, रोटरी क्लब, जीवन जागृति फाउण्डेशन, कल्पतरू संस्थान, बैक आफ बडौदा के मुनीन्द्र गंगवाल एवं फिल्म क्षेत्र एवं कला संस्कृति जगत के निर्माता, निर्देशक, साहित्यकार, लेखक रोटरी क्लब, सूचना एवं जनसम्फ विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. अमरसिंह राठौड, साहित्यकार श्रीकृष्ण शर्मा, लेखक राजेन्द्र बोडा, मनोज गुप्ता, डा. मनीषा माथुर, व्याख्याता, कानोडिया कालेज, प्रसिद्व राजस्थानी गायिका सीमा मिश्रा, संगीत निर्देशक दीपक माथुर, अभिनेता श्रवण सागर, नाटक निर्देशक अनिल मारवाडी, संतोष मिश्रा, घनश्याम पाटोदिया युवा संस्कृति प्रचारक मुकेश गोदारा सहित फिल्म,कला, संस्कृति एवं संगीत साहित्य जगत के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता स्वागत समारोह में सम्मिलित हुए।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like