गाजा के उग्रवादी हमास शासकों ने हमले के कारण इस्रइल के एक धार्मिक स्थल के बंद होने के बाद फिलिस्तीनियों से यरूशलम में इस्रइली बलों पर हमले का आह्वान किया है। हमास के प्रवक्ता फावजी बरहौम ने फिलिस्तीनी विद्रोह से इस्रइली सेना और पश्चिमी तट पर बस्तियों में रहने वालों को निशाना बनाने का आह्वान किया है।बयान में हमास ने उस धार्मिक स्थल को बंद किए जाने को धार्मिक युद्ध करार दिया है जिसे मुस्लिम नोबेल सैंक्चुअरी और यहूदी टेम्पल माउंट कहते हैं। इस्रइल में शुक्रवार को तीन फिलिस्तीनी हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दो इस्रइली पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी। हमलावर इस्रइल के मुस्लिम नागरिक थे। श
Source :