GMCH STORIES

एक्युप्रेशर शिविर का हुआ शुभारंभ

( Read 2116 Times)

17 Feb 18
Share |
Print This Page
बाडमेर। भारत विकास परिषद, श्री जटिया (रैगर) समाज सेवा समिति एवं त्रिमूर्ति प्राकृतिक उपचार प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जटिया का वास जोगमाया प्रांगण में निःशुल्क एक्युप्रेशर एवं सुजोक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। शिविर २५ फरवरी तक चलेगा।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि चिकित्सा शिविर में एक्युप्रेशर, सुजोक थैरेपी, कलर थैरेपी से बिना दवा के उपचार हो रहा है। बिना दवा के दमा, कब्ज, गैस लकवा, शुगर, माईग्रेन, पथरी, ल्यु केरिया, बी.पी., बवासीर, जोडों का दर्द, नजर कमजोर, वजन घटना, कमर दर्द, हाईट बढाना, सरवाईकल पेन, साईटिका, सिर दर्द, चक्कर आना आदि बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। शिविर में डा. अंजनी कुमार व इनके सहयोगी प्रतिदिन सुबह १०.३० से दोपहर १ बजे तक एवं शाम को ५ बजे से ७ बजे तक सेवाएं देगें। श्री जटिया (रैगर) समाज सेवा समिति के अध्यक्ष उमा शंकर फुलवारिया ने बताया कि इससे पूर्व जटिया समाज के पुराना वास में शिविर का आयोजन किया गया था। इसकी सफलता पर जोगमाया प्रांगण में शिविर लगाया गया है। उन्होंने आह्वान किया कि शिविर में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवानिवत अतिरिक्त मुख्य अभियंता ताराचंद जाटोल, विशनाराम बाकोलिया आदि उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like