GMCH STORIES

प्रथम श्रावणी सोमवार पर भगवान महाकालेष्वर की मंदिर परिक्रमा में निकली सवारी

( Read 20059 Times)

22 Jul 19
Share |
Print This Page
प्रथम श्रावणी सोमवार पर भगवान महाकालेष्वर की मंदिर परिक्रमा में निकली सवारी

उदयपुर। सावन मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर रानी रोड स्थित श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रांगण में भगवान महाकालेष्वर को रजत पालकी में विराजमान कर मंदिर परिक्रमा क्षेत्र में भ्रमण करवाया।  प्रन्यास सचिव एडवोकेट श्री चंद्रषेखर दाधीच के बताया कि भगवान भोलेनाथ का प्रातः १०ः३० बजे लघुरूद्र पाठ व सहस्त्रधारा अभिशेक किया गया। बाद में भगवान महाकालेष्वर को भव्य श्रृंगार धराकर आरती उतारी गई। अभिजित मुर्हुत में दिन में १२.१५ बजे षाही लवाजमे के साथ रजत पालकी में भगवान श्री महाकालेष्वर को विराजमान कर मंदिर परिक्रमा में भ्रमण करवाया। परिक्रमा के दौरान हजारों श्रृद्धालुओं के द्वारा जय महादेव के उद्घोश के साथ रजत पालकी के आगे महिलाएं शिवभजनों पर नृत्य करती हुई चली। इसके पश्चात् महाआरती की गई एवं भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। आज नाग पंचमी के अवसर पर नागपाष की आकृति के साथ पार्थेष्वर पूजन श्रावण महोत्सव समिति के संयोजक पं. महेष दवे ने बताया कि आज महादेव नागपाष आकृति पर बिराजित हुए। नागयोग सामान्यतः मानव जीवन में कई विघ्न एवं समस्या को उत्पन्न कर जीव जीवन को समस्या प्रद बना देता है। नाग दोश सामान्यतः कालसर्प दोश के नाम से जाना जाता है काल सर्प मुख्यतः राहु ग्रह के द्वारा हेाता है ओर इस दोश से मानव जीवन उसके विकास की गति अवरोध उत्पन्न कर देता है। इस दोश के होने से पितृदोश, विवाह मे बाधा उत्पन्न होना उन्नति में बाधा उत्पन्न होना,  मानसिक अषान्ति और आत्म विष्वास को कमजोर करना अन्य कई बाधाओंको उत्पन्न करता है। आज महाकाल स्वयं काल स्वरूप् नागपाष पर बिराजित हो समस्त दोशों एवं ग्रहों को राहु से मुक्ति करा भक्तों को अभय एवं संकटों से मुक्ति प्रदान कर जीव जगत् को मंगलपथ्रा, उज्जवल पथ की ओर प्रसस्त करते है।

सभी भक्तजनों ने मेवाड में अच्छी बरसात के लिए भगवान महाकाल से विशेष आराधना करते हुए प्रार्थना की। इस मौके पर महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील भट्ट, विनोद शर्मा, महिपाल शर्मा, गोपाल लोहार,  पुरूषोत्तम जीनगर, कमल जीनगर, शंकर कुमावत, सुरेन्द्र मेहता, प्रेमलता लोहार आदि उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like