GMCH STORIES

दिल्ली पब्लिक स्कूल बना डिस्ट्रिक्ट चैंपियन, सेंटपॉल रहा उपविजेता

( Read 22968 Times)

16 Jul 19
Share |
Print This Page
दिल्ली पब्लिक स्कूल बना डिस्ट्रिक्ट चैंपियन, सेंटपॉल रहा उपविजेता

छठी डिस्ट्रिक्ट इंटर स्कूल एवं ओपन को चैंपियनशिप संपन्न

 

उदयपुर। जिला कूडो संघ उदयपुर द्वारा आयोजित छठीं जिला अंतर विद्यालय कूडो चैंपियनशिप एवं सीनियर ओपन टूर्नामेंट आज चित्र्कूटनगर स्थित रॉकवुड हाइ स्कूल चित्र्कूट नगर में संपन्न हुआ।

उदयपुर कूडो जिलाध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कूडो खिलाडी सेन्साए विपाश मेनारिया ने बताया कि जनजाति क्षेत्र् की आयुक्त श्रीमती अंजलि राजोरिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न इस प्रतियोगिता की जनरल चैंपियनशिप ट्राॅफी 7 स्वर्ण, 5 रजत एवं 3 कास्यं कुल 15 पदकों के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल विजेता रहा। दो स्वर्ण,2 रजत एंव 7 कास्यं पदकों के साथ सेंटपॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल उप विजेता रहा।

उदयपुर के 30 से अधिक सरकारी व गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 200 से अधिक बालक बालिकाओं व सीनियर खिलाडयों ने इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। जिसमें 150 से अधिक पदको एवं 6 खिताबों की चुनौतियां रखी गइ। चैंपियनशिप का बेस्ट फाइटर अवार्ड सीनियर बइयज अरुण शर्मा,0 सीनियर गर्ल्स विशाला मीणा, जूनियर बइयज में युवादित्य नागदा, जूनियर गर्ल्स में लक्षिता पंवार सहित विभिन्न विद्यालयों सीपीएस, डीपीएस, सेंटपॉल, सेंट ग्रेगोरियस, रायन इंटरनेशनल, विट्टी किड्स, द स्टडी, विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी, एमएमपीएस, गुरु गोऋृवद ऋृसह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय बालिका सुखेर, रेजीडेंसी स्कूल, सेंट्रल एकेडमी स्कूल ने भाग लिया।

प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक एवं प्रथम श्रेणी राष्ट्रीय रेफरी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि राष्ट्रीय विद्यालय खेलो सहित भारत सरकार के मिनिस्ट्री अइफ यूथ स्पोर्ट्स द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में कूडो को शामिल कर लिया गया है। जिससे खिलाडयों को अन्य खेलों के सभी सरकारी फायदे एवं नौकरी में प्राथमिकता की पात्र्ता प्राप्त हो गइ है। उन्होंने सफलता के लिए चेयरमैन एवं बइलीवुड स्टार अक्षय कुमार व अध्यक्ष मेहुल वोरा के प्रयासों की सराहना की।

मेनारिया ने बताया कि जिला के सभी पदक विजेता भी राष्ट्रीय स्कूल खेलों हेतु अगस्त माह में प्रस्तावित राज्य स्तरीय चयन हेतु पात्र् होंगे। निदेशालय बीकानेर ने इस सन्दर्भ में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश पत्र् जारी कर दिये है। प्रतियोगिता में डीपीएस ने 15 पदक, सेंट पइल ने 11, सेंट्रल एकेडमी ने 9,एमएमपीएस ने 7,द स्टडी ने 5,विट्टी इंटरनेशनल ने 5, होम स्कूल,सीडऋृलग स्कूल,सेंट ग्रगोरियस,सेंट मैरी,संत तेरेसा विद्यादीप ने 4-4 पदक, रायन इंटरनेशनल व विद्या भवन ने 3-3, ए-वन स्कूल, गवर्नमेंट स्कूल, ज्योति पब्लिक स्कूल, सैफी पब्लिक स्कूल, सेंट एंथोनी ने 2-2, आकाश दीप, एसेन्ट इंटरनेशनल, एलपीएस, माउंट लिट्रा, सनबीम,सनशाईन स्कूल, द दकोट शेमफोर्ड, विज्डम पब्लिक स्कूलने 1-1 पदक जीता


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like