GMCH STORIES

गणतंत्र दिवस 2020: संभागीय आयुक्त करेंगे ध्वजारोहण

( Read 6091 Times)

25 Jan 20
Share |
Print This Page

उदयपुर, उदयपुर संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस 2020 का मुख्य समारोह रविवार 26 जनवरी को चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउण्ड प्रांगण में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विकास एस.भाले होंगे। मुख्य समारोह ठीक 9.05 बजे मुख्य अतिथि के हाथांे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं परेड निरीक्षण के साथ शुरू होगा। पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राएं मार्च पास्ट की सलामी देंगे। समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र वितरित किये जाएंगे। समारोह के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का व्यायाम प्रदर्शन एवं विद्याथियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे का आयोजन भी होगा।
समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां होंगी। इन झांकियों के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जागरूकता संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा। यूआईटी की ओर से विभिन्न विकास कार्यों पर आधारित, नगर निगम की स्वच्छता एवं घर-घर कचरा संग्रहण, आबकारी विभाग की ओर से राज्य सरकार की आबकारी एवं मद्यसंयम नीति से संबंधित झांकी, चिकित्सा विभाग की निरोगी राजस्थान, शिक्षा विभाग की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन विभाग की वनो की सुरक्षा एवं इकोटयूरिज्म, पशुपालन की अर्थव्यवस्था, आजीविका, महिला सशक्तिकरण का सुदृढ़ आधार, गरीबी कुपोषण पर करे वार, पशुपालन है तैयार, कृषि विभाग की वैकल्पिक ऊर्जा एवं जल प्रबंधन विषय पर आधारित झांकी विशेष आंकर्षण का केन्द्र होगी। इसके साथ ही जिले भर में यह राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
उल्लेखनीय कार्यों के लिए 85 का होगा सम्मान
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिले में विभिन्न क्षेत्रों उल्लेखनीय कार्यों एवं सेवाओं के लिए 85 जनों/संस्थाओं को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया जाएगा। इनमें जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण के अधिशाषी अभियंता अरूण शर्मा, एनआईसी के तकनीकी निदेशक डॉ. मजहर हुसैन, आरएनटी के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. ललित कुमार रेगर, पीएचसी देवला के चिकित्सक डॉ. प्रेमसिंह जाटव, एसीएमएचओ डॉ. रागिनी अग्रवाल, ओटीसी की एसोसिएट प्रोफेसर (अर्थशास्त्र) डॉ. श्रीमती इरा भटनागर, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी श्रीमती आशा पानेरी, सहायक कोषाधिकारी कृष्णकांत व्यास, राउप्रावि नंगतलाई के प्रधानाध्यापक पन्नालाल तेली, जिला एवं सेशन न्यायालय के सिस्टम ऑफिसर अमोल शांडिल्य, जिला परिषद उदयपुर के सहायक परियोजना अधिकारी चन्द्रवीर सिंह चौहान, एनसीसी के ले. प्रेमशंकर श्रीमाली, पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता गोपाल सिंह सिसोदिया, यूआईटी के कनिष्ठ अभियंता निर्मल सुथार, सांख्यिकी निरीक्षक मीरा दशोरा, सहायक कृषि अधिकारी जसवंत कुमार जाटोलिया, राजकीय महाराणा आर्ट्स संस्कृत कॉलेज के व्याख्याता डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा, राउमावि मनवाखेडा के प्रवीण औदिच्य, संभागीय आयुक्त कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रकाशचन्द्र सिंधी, बड़गांव के भू अभिलेख निरीक्षक मदन गिरी गोस्वामी, मावली के उप तहसीलदार मदन सिंह राव, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी इन्द्रसिंह चौधरी, शिक्षा विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी हरीश पालीवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी (कलेक्ट्रेट) अनिल कुमार धाबाई, यूआईटी सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र सिंह राव, कृषि पर्यवेक्षक अशोक कुमार पंवार शांमिल है।
वहीं जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल श्रीमाली, अमलोदा के ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मीणा, आश्रम छात्रावास कुण की अधीक्षक श्रीमती संतरा देवी, पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय की नर्स श्रीमती अरूणा कुमावत, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश चन्द्र जैन, एनसीईआरटी के निजी सहायक भूपेन्द्र आमेटा, जिला एवं सेशन न्यायालय के स्टेनोग्राफर धर्मेश राखेवा, ओडवाडिया पटवारी हेमराज भैयावत, पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ सहायक भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया, शारीरिक शिक्ष गजेन्द्र पूरी गोस्वामी, एलआरसी पटवारी सुश्री बीना नामा, एनआईसी के भुवनेश सोनी व सूचना सहायक शिवराज सिंह कृष्णावत, एसडीएम गिर्वा कार्यालय के लिपिक लालसिंह शक्तावत, पुलिस विभाग के कनिष्ठ सहायक भानूप्रताप सिंह शक्तावत, शिक्षा विभाग के कनिष्ठ सहायक गोपाल कृष्ण लौहार, लोक सेवाएं के सूचना सहायक राजकुमार अग्रवाल, चुनाव कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर रूद्रम जोशी, एसडीएम गिर्वा कार्यालय के सूचना सहायक भरत मेहता, एडीएम सिटी कार्यालय के सूचना सहायक प्रकाश मेनारिया व सहायक प्रोग्रामर पुष्कर जोशी, कोष कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर कमलेश पंचोली, यूएनआई पत्रकार रामसिंह चदाणा, उदयपुर न्यूज के रिपोर्टर प्रदीप सिंह भाटी, उखलियात की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीला देवी, नारायण सेवा संस्थान की निदेशिका वन्दना अग्रवाल, लविना विकास सेवा संस्थान ओगणा के संस्थापक भरत कुमार पूर्बिया, बाल कल्याण समिति सदस्य जिग्नेश दवे, आसरा विकास संस्थान के संस्थापक भोजराज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल गुर्जर व छोटू मोहम्मद कुरैशी, महाराज की खेडी के प्रगतिशील कृषक शिवदयाल डांगी, क्यान कीडो खिलाडी हेमलता कुमारी गायरी, एमएमपीएस की प्रतिभावान छात्रा सुश्री सौम्या कंठालिया, राउमावि देबारी की सॉफ्टबाल खिलाड़ी सुश्री अमिषा जोशी, डीपीएस के बेडमिंटन खिलाडी कुणाल चौधरी, सेंट पॉल स्कूल के स्केटिंग प्लेयर आदित्य कुमार एवं सेंट मेरीज कॉन्वेंट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की तैयाकी प्लेयर एन्जल सुखवाल को सम्मानित किया जाएगा।
इसी क्रम में डीपीएस की शूटर सुश्री सुदीक्षा सिंह, सेंट एंथोनी स्कूल की स्केटिंग छात्रा भूमि भटनागर, सेंट मेरीज कॉन्वेंट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की बॉक्सिंग प्लेयर ताश्री मेनारिया, नगर निगम फायरमैन दिनेश मेघवाल, देवला रेंज के वन रक्षक राजेश पुरी गोस्वामी, जिला कलक्टर कार्यालय के च.श्रे.क. भगवान लाल गुर्जर, नगर निगम के स्वास्थ्य जमादार रमेश चन्द्र, जिला परिषद के सहायक कर्मचारी रज्जाक मोहम्मद, नगर निगम की सफाई कर्मचारी श्रीमती देउ, गौशाला समिति पाराखेत के शिवशंकर, राताखेत की आशा सहयोगिनी नवरतन तेली, गायरियावास की आशा सहयोगिनी चंदा रेगर, पुरोहितों की मादड़ी की आशा सहयोगिनी योगिता वीरवाल, बम्बोरा की आशा सहयोगिनी मंजू मेघवाल, सालेरा कला की आशा सहयोगिनी भंवरी देवी तथा लोसिंग की आशा सहयोगिनी कृष्णा डांगी का सम्मानित होगा।
इसी क्रम में जिला कलक्टर की अनूठी पहल पर चलाए गये चुप्पी तोड़ो आंदोलन में सहयोग करने पर गीतांजलि कॉलेज, सनराइज कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी, जीबीएच अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पीएचसीएच उदयपुर एवं रवीन्द्रनाथ टेगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय को सम्मानित किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like